सन टू ह्यूमन फाउंडेशन ग्रुप में हुआ सम्मान समारोह
रायपुर के मरीन ड्राइव पर प्रतिदिन सुबह 4:45 बजे से 6:00 बजे तक सन टू ह्यूमन फाउंडेशन ग्रुप द्वारा महिलाओं और पुरुषों के लिए शारीरिक व्यायाम एवं ध्यान-साधना का आयोजन किया जाता है। सफेद परिधान (सफेद टी-शर्ट) में होने वाले इस अभ्यास में संगीत के साथ कसरत भी शामिल है, जिससे प्रतिभागियों में ऊर्जा और उत्साह दोगुना हो जाता है।

ग्रुप से जुड़े विशेषज्ञों का कहना है कि इस अभ्यास से शरीर में जमा कार्बन बाहर निकलता है, जिससे हार्ट, लिवर और लंग्स के विकारों में सुधार होता है। साथ ही मस्तिष्क को ऑक्सीजन की पर्याप्त मात्रा मिलती है, जो ब्रेन हेमरेज जैसी गंभीर बीमारियों से बचाव में सहायक है।

कार्यक्रम के दौरान बताया गया कि पिछले एक वर्ष से सीएसपीडीसीएल के सहायक अभियंता और भारतीय मजदूर संघ के पूर्व प्रदेश महामंत्री नरोत्तम धृतलहरे के गीतों पर व्यायाम किया जा रहा है। उनके गीत प्रतिभागियों को उमंग और उत्साह से भर देते हैं।
आज के विशेष सत्र में नरोत्तम धृतलहरे को आमंत्रित कर बुके और नवभारत समाचार पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उन्होंने अपने अनुभव साझा किए और समिति द्वारा चलाए जा रहे स्वस्थ रहने के अभियान की सराहना की।
कार्यक्रम में जगजीत सिंह वालिया, सुरेश वर्मा, रीता बघेल, तरुण पटले, पवन अग्रवाल, हेमलता टांडी, पूर्णिमा साहू, हलधर सामी, गौरी, भगवती साहू, छोटे सिंह मरावी, सरोज सेन, कलीराम साहू, विकास श्रीवास्तव और नन्दकिशोर कश्यप विशेष रूप से उपस्थित रहे।
