रायपुर एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत, बोले– विदेशी निवेश और औद्योगिक विकास के नए रास्ते खुलेंगे
जापान-दक्षिण कोरिया प्रवास से लौटे CM विष्णुदेव साय
रायपुर। जापान और दक्षिण कोरिया प्रवास से लौटने पर मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का आज राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानंद विमानतल पर भव्य स्वागत किया गया।

स्वागत समारोह में छत्तीसगढ़ शासन के मंत्री, सांसद-विधायक, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में आमजन मौजूद रहे। सभी ने मुख्यमंत्री का आत्मीय अभिनंदन किया।
CM साय का बयान
मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि उनकी जापान और दक्षिण कोरिया की यात्रा सफलतापूर्वक संपन्न हुई है। इस दौरे से छत्तीसगढ़ में विदेशी निवेश और औद्योगिक विकास के नए अवसर खुलेंगे।
उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले समय में इन दोनों देशों के साथ हुए समझौते और चर्चा से प्रदेश में नई औद्योगिक इकाइयों की स्थापना, रोजगार सृजन और तकनीकी सहयोग को बढ़ावा मिलेगा।
स्वागत में उमड़ा उत्साह
एयरपोर्ट पर मौजूद लोगों ने फूल-मालाओं और नारों के साथ मुख्यमंत्री का स्वागत किया। माहौल उत्साह और जोश से भर गया।

