संघ प्रमुख मोहन भागवत आज बिलासपुर दौरे पर

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरसंघचालक मोहन भागवत आज (शनिवार) छत्तीसगढ़ के बिलासपुर प्रवास पर रहेंगे। वे सिम्स ऑडिटोरियम में उद्बोधन देंगे और इसी अवसर पर स्व. काशीनाथ गोरे की स्मृतियों पर आधारित “लोकहितकारी काशीनाथ स्मारिका” का विमोचन करेंगे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह करेंगे, जबकि विशेष अतिथि के रूप में संघ के मध्य क्षेत्रीय संघचालक डॉ. पूर्णेन्दु सक्सेना मौजूद रहेंगे।


काशीनाथ गोरे : समाज व राष्ट्र सेवा का उदाहरण

आयोजन समिति ने बताया कि इस स्मारिका में स्व. काशीनाथ गोरे के जीवन, पारिवारिक मूल्यों और राष्ट्रसेवा से जुड़ी प्रेरणादायी घटनाओं को शामिल किया गया है। उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन समाज और राष्ट्र की सेवा के लिए समर्पित कर दिया था।

काशीनाथ गोरे कुष्ठ रोगियों की सेवा, शिक्षा एवं समाज सुधार कार्यों से भी जुड़े रहे। वे मुंबई में इलाज के लिए जाने वाले मरीजों और उनके परिजनों की हर संभव मदद करते थे। उनका जीवन युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत है।


सुरक्षा के सख्त इंतजाम

भागवत के दौरे को लेकर पुलिस और एसपीजी ने कड़े सुरक्षा प्रबंध किए हैं। सिम्स ऑडिटोरियम परिसर को सील कर दिया गया है और शहर में लगभग 300 पुलिसकर्मी व अर्धसैनिक बल तैनात हैं। रेलवे स्टेशन व अन्य प्रमुख स्थानों पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है।


खास बातें

  • यह कार्यक्रम संघ द्वारा आयोजित नहीं, बल्कि एक ट्रस्ट द्वारा आयोजित है।

  • पहली बार मोहन भागवत बिलासपुर में रात्रि प्रवास करेंगे।

  • वे रविवार सुबह वंदे भारत एक्सप्रेस से आगे रवाना होंगे।

  • कार्यक्रम के दौरान मरीजों को असुविधा न हो, इसके लिए सिम्स प्रबंधन ने अलग व्यवस्था की है।