सरगुजा और बस्तर में अलग-अलग हादसों में कई मौतें

छत्तीसगढ़ के सरगुजा और बस्तर संभाग में बीते 24 घंटों के दौरान डूबने और बाढ़ से जुड़े हादसों में कई लोगों की जान चली गई।

सरगुजा में दो हादसे

  • सीतापुर: पहली कक्षा में पढ़ने वाला 7 साल का छात्र नहाने के लिए नदी में उतरा और बह गया। उसका शव करीब 1 किमी दूर नदी किनारे मिला।

  • ग्राम नकना (सीतापुर थाना क्षेत्र): 70 साल की महिला नशे की हालत में डबरी (तालाब) में गिर गई, जिससे उसकी मौत हो गई।

बीजापुर में नाव हादसा

5 दिन पहले नदी में नाव पलटने से लापता हुई दो बच्चियों में से एक का शव बरामद कर लिया गया है।

  • शर्मिला का शव पांडेमुर्गा गांव के पास मिला।

  • दूसरी बच्ची उर्मिला की तलाश अब भी जारी है।

बस्तर संभाग में बाढ़ की तबाही

हाल ही में हुई मूसलाधार बारिश से दंतेवाड़ा, बीजापुर, सुकमा और बस्तर जिले बुरी तरह प्रभावित हुए हैं।

  • अब तक 200 से अधिक मकान ढह गए

  • करीब 2196 लोगों को राहत शिविरों में शिफ्ट किया गया।

  • अब तक 5 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है।

  • दंतेवाड़ा जिले में बाढ़ से 50 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान आंका गया है।

बारसूर में स्टेट हाईवे-5 पर पुल टूट जाने से यातायात बाधित है। ग्रामीण अब सीढ़ी बांधकर जोखिम उठाते हुए आवागमन कर रहे हैं। यह वही रास्ता है जहां से नारायणपुर, बस्तर और बीजापुर के 55–60 गांवों के लोग रोजमर्रा का सामान खरीदने बारसूर साप्ताहिक बाजार पहुंचते हैं।


मौसम विभाग का अलर्ट

मौसम विभाग ने शनिवार को रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, सरगुजा सहित 12 जिलों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने और आंधी की संभावना को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है।

  • रविवार से अगले तीन दिनों तक प्रदेश में बारिश और तेज़ होने का अनुमान है।