रायपुर पत्नी के चरित्र पर शक में पति ने की बेरहमी से हत्या

राजधानी रायपुर के अभनपुर थाना क्षेत्र में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। पत्नी के चरित्र पर संदेह करते हुए एक पति ने अपने ही बच्चों के सामने उसकी निर्मम हत्या कर दी। महिला मायके से तीजा पर्व मनाकर ससुराल लौटी थी और घर में परिवार के लिए भोजन परोस रही थी, तभी विवाद हुआ। अस्पताल ले जाने पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

क्या है पूरा मामला

पुलिस के अनुसार, मृतका प्रियंका सेन अपने पति मुकेश सिंह और दो बच्चों के साथ घर की ऊपरी मंजिल पर रहती थी। 27 अगस्त की रात करीब 10 बजे मुकेश ने पत्नी के चरित्र पर शक जताते हुए झगड़ा शुरू कर दिया।

जब प्रियंका बच्चों को भोजन परोस रही थी, तभी आरोपी ने गाली-गलौज करते हुए अचानक लोहे की रॉड से सिर पर वार कर दिया। गंभीर चोट लगने से महिला जमीन पर गिर पड़ी और लहूलुहान हो गई। घटना देख मासूम बच्चे जोर-जोर से रोने लगे।

पिता पर भी हमला

हंगामा सुनकर आरोपी का पिता कृष्ण कुमार सेन वहां पहुंचा और बेटे को रोकने का प्रयास किया। लेकिन आरोपी ने उन पर भी रॉड से हमला कर दिया, जिससे उनके हाथ और आंख के पास चोट आई। परिजन किसी तरह घायल प्रियंका को नजदीकी निजी अस्पताल ले गए, जहां 28 अगस्त को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

आरोपी ने किया आत्मसमर्पण

वारदात के बाद आरोपी मुकेश सिंह खुद पुलिस थाने पहुंचा और वारदात में इस्तेमाल रॉड के साथ सरेंडर कर दिया। पुलिस ने पहले मामला प्राणघातक हमले (हाफ मर्डर) के तहत दर्ज किया था, लेकिन महिला की मौत के बाद अब इसे हत्या की धारा में बदल दिया गया है। आरोपी को जल्द ही अदालत में पेश कर जेल भेजा जाएगा।