ऑपरेशन “निश्चय”, रायपुर रेंज पुलिस की अहम सफलता

रायपुर। रायपुर परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा के मार्गदर्शन में नशे और आपराधिक गतिविधियों के विरुद्ध विशेष अभियान “ऑपरेशन निश्चय” चलाया गया। इस मुहिम के अंतर्गत रायपुर, धमतरी, महासमुंद, गरियाबंद तथा बलौदाबाजार-भाटापारा जैसे पाँच जिलों की पुलिस टीमों ने लगभग 250 स्थलों पर दबिश दी।

कार्रवाई के दौरान विभिन्न मामलों में करीब 270 व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया। पुलिस के अनुसार इस व्यापक अभियान में लगभग 1600 पुलिस अधिकारी और जवान सम्मिलित रहे। तलाशी के दौरान आरोपितों के पास से बड़ी मात्रा में नशीले पदार्थ एवं अवैध सामान जब्त किया गया।

ऑपरेशन “NISCHAY” का विस्तृत रूप है — N.I.S.C.H.A.Y (Narcotics, Investigation, Suppression, Control, Halt, Action for Youth & Society)। इसका तात्पर्य है – नारकोटिक्स पर नियंत्रण, गहन जांच, दमनात्मक कार्यवाही, अपराधों पर अंकुश व रोकथाम, पुलिस की निर्णायक पहल तथा युवाओं और समाज को सुरक्षित भविष्य प्रदान करना।