CG CRIME NEWS : बड़े भाई ने अपने ही छोटे भाई को उतारा मौत के घाट…
रायपुर, 20 जुलाई 2022 : महासमुंद जिले के सिंघोड़ा थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही है, जहाँ एक दिव्यांग बड़े भाई ने खाट में सो रहे छोटे भाई की बेरहमी से टंगिया मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने हत्यारे बड़े भाई को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या की वजह घरेलू विवाद बताया जा रहा है। दोनों भाईयों में आपस में बनती नहीं थी।
जानकारी के मुताबिक, सिंघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम पैकिन में बिती शाम को प्रेम सागर भोई पिता तिला सलागर खाट में खाना खा कर सो रहा था। खाट में सो रहे प्रेम सागर भोई पर हत्यारे बड़े भाई ने घर में रखे टंगिया से 8-10 बार ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दिया।
आरोपी के तीसरे नम्बर के भाई ने बताया कि, हत्या की वारदात को अंजाम देने के पूर्व दोनों भाईयों ने दोपहर में एक साथ खाना खाया। दोनों काम करने गए थे। दोपहर में दोनों घर वापस आए और शाम को एक साथ खाना खाया। इसके बाद छोटा भाई खाट में सो गया। जब वह गहरी नींद में सो रहा था, उसी समय आरोपी टंगिया लेकर आया और उसे मौत के घाट उतार दिया। फ़िलहाल पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त टंगिया को जब्त कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है।