बीरगांव में आवासहीनों को मिली पी.एम आवास की सौगात

बीरगांव। आवासहीन परिवारों को उनके स्वयं का आशियाना देने संचालित केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के तहत बीरगांव नगर निगम क्षेत्र के पात्र हितग्राहियों को आज भवन अनुज्ञा एवं नक्शा प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विधायक ग्रामीण श्री मोतीलाल साहू के साथ महापौर श्री नंदलाल देवांगन, सभापति श्री कृपाराम निषाद, नेता प्रतिपक्ष श्री ओमप्रकाश साहू, नगर निगम आयुक्त श्री युगल किशोर उर्वशा सहित स्थानीय नागरिक, नगर निगम के अधिकारी-कर्मचारी शामिल हुए।

 

नगर पालिक निगम बीरगांव कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर अपने उद्बोधन में विधायक ग्रामीण श्री मोतीलाल साहू ने कहा कि आवासहीनों को स्वयं का घर देकर केंद्र व राज्य सरकार ने न केवल पुण्य का कार्य किया है बल्कि पूरे परिवार को आत्मसम्मान से जीने व आगे बढ़ने के लिए उनका मार्ग भी प्रशस्त किया है। महापौर श्री देवांगन ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ हर जरूरत मंद को सुगमता पूर्वक मिल सके इसके लिए मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय और उप मुक्यमंत्री श्री अरुण साव के मार्गदर्शन में नगर निगम संकल्पित भाव से अपनी सेवा दे रही है।

आयुक्त श्री उर्वशा ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ हर उन परिवारों को मिलेगा जिनके पास स्वयं का आवास नहीं है एवं वे आबंटन के लिए केंद्र व राज्य सरकार द्वारा निर्धारित नियमों के तहत पात्रता रखते हैं। उन्होंने यह भी कहा है कि नगर निगम द्वारा संचालित प्रधानमंत्री आवास सहित सभी योजनाओं का लाभ आसानी से प्राप्त करने के लिए सीधे नगर निगम कार्यालय से पूरी जानकारी प्राप्त करें, किसी भी फेक फोन कॉल या मैसेज के जरिये आने वाले संदेशों के बहकावे में न आएं । उन्होंने आगे कहा कि ऐसे फोन कॉल या मैसेज में योजना का लाभ दिलाने के लिए दिए जाने वाले किसी प्रलोभन से बचें और कभी भी ठगी का शिकार होने से बचने किसी तरह की राशि ऐसे तत्वों को न दें।

 

 

आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के प्रथम स्वीकृति से 133 हितग्राहियों को भवन अनुज्ञा एवं नक्शा वितरित किए गए। विधायक श्री साहू ने इन हितग्राहियों को आवास प्राप्त होने पर बधाई दी व इन परिवारों को आत्म स्वावलंबन के साथ आगे बढने की शुभकामनाएं दी एवं अपने क्षेत्र को स्वच्छ बनाए रखने कार्यक्रम में उपस्थित सभी को स्वच्छता शपथ भी दिलाई। कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष श्री ओमप्रकाश साहू, एम.आई.सी. सदस्य श्री इकराम अहमद एवं नगर पालिक निगम बीरगांव के सभी अधिकारी-कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *