‘राइड फॉर विक्ट्री’ में गूंजा जय हिंद… रायपुर से केशकाल घाटी तक शहीदों को श्रद्धांजलि देने निकली बाइक रैली

रायपुर। छत्तीसगढ़-ओडिशा सब एरिया मिलिट्री स्टेशन और रायपुर के राइडर्स ग्रुप ने मिलकर ‘राइड फॉर विक्ट्री’ नाम से एक विशेष बाइक रैली आयोजित की। इस रैली का उद्देश्य कारगिल युद्ध के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि देना और युवाओं में देशभक्ति की भावना जागृत करना रहा।
रैली की शुरुआत नया रायपुर स्थित मिलिट्री स्टेशन से हुई और समापन हुआ बस्तर की ऐतिहासिक केशकाल घाटी में, जहां राइडर्स ने तिरंगा फहराकर ‘जय हिंद’ के नारे लगाए। बारिश और दुर्गम रास्तों की चुनौतियों के बावजूद देशभक्ति का जोश थमा नहीं।
इस बाइक रैली में 60 से ज्यादा प्रतिभागी शामिल हुए, जिनमें सेना के जवान, रिटायर्ड सैनिक, महिला बाइकर्स और विभिन्न प्रोफेशनल्स मौजूद रहे। सेना के अधिकारियों ने बताया कि यह पहल न केवल शहीदों के बलिदान को नमन करने के लिए थी, बल्कि युवाओं को समर्पण, सेवा और राष्ट्रीय गौरव के मूल्यों से जोड़ने का प्रयास भी रही।