छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में चैतन्य बघेल गिरफ्तार, ईडी को मिली 5 दिन की रिमांड

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शराब घोटाले के मामले में गिरफ्तार कर लिया है। ईडी की टीम शुक्रवार सुबह भिलाई स्थित बघेल निवास पहुंची और पूछताछ के बाद चैतन्य को हिरासत में लिया गया। रायपुर कोर्ट में पेशी के बाद कोर्ट ने उन्हें 5 दिन की ईडी रिमांड पर भेज दिया।

पूर्व सीएम भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत और कई विधायक कोर्ट पहुंचे, इसके बाद सभी पचपेड़ी नाका स्थित ईडी कार्यालय रवाना हुए। ईडी की कार्रवाई का कांग्रेस ने कड़ा विरोध किया और विधायकों ने विधानसभा से वॉकआउट कर दिया।

ईडी की टीम सुबह 6:20 बजे भिलाई स्थित निवास में पहुंची थी। गिरफ्तारी के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ईडी की गाड़ी को घेरकर हंगामा किया, लेकिन भारी सुरक्षा के बीच चैतन्य को रायपुर लाया गया।

ईडी कार्यालय के बाहर कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद हैं और गिरफ्तारी का विरोध कर रहे हैं।

भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया पर किया व्यंग्यात्मक पोस्ट

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ईडी रेड पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा:

“ED आ गई। आज विधानसभा सत्र का अंतिम दिन है। अडानी के लिए तमनार में काटे जा रहे पेड़ों का मुद्दा आज उठना था। साहेब ने मेरे भिलाई निवास में ED भेज दी है।”

“जन्मदिन का जैसा तोहफ़ा मोदी और शाह जी देते हैं वैसा दुनिया के किसी लोकतंत्र में और कोई नहीं दे सकता। मेरे जन्मदिन पर मेरे सलाहकारों के घर पर ईडी भेजी गई थी, और अब बेटे के जन्मदिन पर मेरे घर पर छापा मारा गया है। इन तोहफ़ों का धन्यवाद। ताउम्र याद रहेगा।”

तीसरी बार बघेल निवास पर कार्रवाई

बताया गया है कि ईडी की यह तीसरी छापेमारी है। इससे पहले 26 मार्च को सीबीआई ने भी बघेल निवास पर दबिश दी थी।
शराब घोटाले के अलावा महादेव सट्टा एप मामले में भी ईडी की कार्रवाई हुई थी। आरोप है कि घोटाले की रकम 3200 करोड़ रुपए से अधिक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed