“कांगेर घाटी में तीर मारकर चीतल का शिकार, NH-30 पर तड़पकर तोड़ा दम; जानकारी देने पर 10 हजार का इनाम”

बस्तर के कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। किसी अज्ञात शिकारी ने एक चीतल को तीर मारकर घायल कर दिया, जो शुक्रवार सुबह नेशनल हाईवे-30 पर तड़पता हुआ पहुंचा और वहीं उसकी मौत हो गई।

घटना NH-30 पर पेदावाड़ा चौक के पास की है, जहां राहगीरों ने घायल चीतल को देखा और तुरंत वन विभाग को सूचना दी। जानकारी मिलने पर राष्ट्रीय उद्यान और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची।

चीतल की उम्र करीब 2 साल, शरीर में गहराई तक घुसा तीर
कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान के SDO कमल तिवारी ने बताया कि चीतल के शरीर में तीर गहराई तक धंसा हुआ था, जिससे यह स्पष्ट है कि यह शिकार की घटना है। चीतल की उम्र करीब दो साल थी। पोस्टमार्टम के बाद उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

🕵️‍♂️ जानकारी देने पर मिलेगा इनाम

शिकार की जानकारी देने वाले व्यक्ति को वन विभाग ने ₹10,000 का नकद इनाम देने की घोषणा की है। साथ ही यह भी भरोसा दिलाया गया है कि जानकारी देने वाले की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।

🚨 7 साल तक की सजा का प्रावधान

वन विभाग के अनुसार, चीतल एक संरक्षित वन्यजीव है। इसका शिकार करना वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत गंभीर अपराध है, जिसमें 3 से 7 साल की सजा और आर्थिक जुर्माने का प्रावधान है।

👣 शिकारी हो सकते हैं आसपास के ग्रामीण

वन विभाग को शक है कि शिकारी आसपास के गांवों से ही हो सकते हैं, क्योंकि क्षेत्र माओवाद प्रभावित और जंगलों से घिरा हुआ है। शिकारियों की पहचान के लिए जांच तेज़ कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed