“ED का छापा, चैतन्य बघेल हिरासत में; भूपेश बोले- मोदी-शाह का ‘जन्मदिन तोहफा’, विपक्ष को दबाने की साजिश”

छत्तीसगढ़ के भिलाई में शुक्रवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शराब घोटाले के सिलसिले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान उनके बेटे चैतन्य बघेल को हिरासत में ले लिया गया है और उन्हें रायपुर स्थित ईडी कार्यालय ले जाया गया। संयोग से आज चैतन्य का जन्मदिन भी है।

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा—
“ED आ गई। आज विधानसभा सत्र का अंतिम दिन है। अडानी के लिए तमनार में काटे जा रहे पेड़ों का मुद्दा आज उठाना था। इसलिए भिलाई निवास में ‘साहेब’ ने ED भेज दी है।”

रेड के दौरान भी भूपेश बघेल विधानसभा सत्र में शामिल होने के लिए रवाना हुए। उन्होंने रास्ते में मीडिया से कहा—
“पिछली बार मेरे जन्मदिन पर ED भेजी गई थी, इस बार मेरे बेटे के जन्मदिन पर। मोदी और शाह अपने मालिक को खुश करने के लिए बार-बार ऐसी कार्रवाई करवा रहे हैं। लेकिन मैं न झुकूंगा और न डरूंगा। आज विधानसभा में अडानी का मुद्दा जरूर उठेगा।”

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने इस कार्रवाई को राजनीतिक षड्यंत्र बताते हुए सोशल मीडिया पर लिखा—
“डबल इंजन सरकार ने एक बार फिर लोकतंत्र का गला घोंटने का प्रयास किया है। पूर्व मुख्यमंत्री के खिलाफ लगातार साजिशें रची जा रही हैं। आज उनके निवास पर ED भेजी गई है।”

छत्तीसगढ़ कांग्रेस की ओर से बयान में कहा गया—
“32 हजार का जग, 50 लाख की टीवी, 11 करोड़ का योगा और 2 करोड़ का समोसा घोटाला गिनाने वाले अब खुद बौखला गए हैं। विपक्ष को डराने और चुप कराने की कोशिश की जा रही है।”

भिलाई में तनावपूर्ण हालात, पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में झड़प
भूपेश बघेल के निवास के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच बैरिकेडिंग को लेकर विवाद हो गया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गेट नंबर 2 पर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मुख्य एंट्री गेट बंद कर दिया गया है और भारी पुलिस बल तैनात है। कई समर्थकों ने गेट को तोड़ने की कोशिश की, जिस पर पुलिस से बहस भी हुई।

भूपेश बघेल का तंज— “मोदी-शाह का ऐसा तोहफा कोई नहीं देता”
भूपेश बघेल ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए लिखा—
“मोदी और शाह जी जैसा जन्मदिन का तोहफा कोई नहीं दे सकता। मेरे जन्मदिन पर मेरे सलाहकारों और दो ओएसडी के घर रेड डलवाई थी, अब बेटे के जन्मदिन पर मेरे घर। इन तोहफों के लिए शुक्रिया, मैं इसे जीवन भर याद रखूंगा।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *