बीरगांव नगर निगम अपने नागरिकों को कर रहा सजग

बीरगांव | नगर निगम बीरगांव ने आम नागरिकों को सजग करते हुए कहा है कि निगम के माध्यम से संचालित प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) सहित अन्य सभी शासकीय योजनाओं के अंतर्गत लाभ प्रदान करने अथवा दस्तावेज निर्माण के संबंध में किसी भी प्रकार की धनराशि की मांग नहीं की जा रही है।
आयुक्त श्री युगल किशोर उर्वशा इन संबंध में कहा है कि हाल ही में यह जानकारी प्राप्त हुई है कि कुछ असामाजिक तत्व स्थानीय नागरिकों को फ़ोन कॉल अथवा एस.एम.एस. के माध्यम से पैसे की मांग कर उन्हें गुमराह कर रहे हैं तथा योजनाओं में लाभ दिलाने के नाम पर ठगी करने का प्रयास कर रहे हैं।
आयुक्त श्री उर्वशा ने आम लोगों से अपील कर कहा है कि यदि इस प्रकार का कोई कॉल या संदेश प्राप्त होता है, तो उसे गंभीरता से लें, प्रलोभन में न फंसे एवं तत्काल साइबर सेल पुलिस अथवा नगर पालिक निगम, बीरगांव से संपर्क करें। किसी भी परिस्थिति में अज्ञात व्यक्ति को योजना के लाभ के एवज में राशि बिलकुल भी न दें और सभी तरह की आवश्यक जानकारी सीधे निगम कार्यालय से प्राप्त करें |