नवा रायपुर में बनेगी मॉडर्न एडुसिटी और साइंस सिटी, वैश्विक स्तर की शिक्षा और शोध सुविधाएं होंगी उपलब्ध

नवा रायपुर अटल नगर अब सिर्फ राजधानी नहीं, बल्कि शिक्षा और विज्ञान के क्षेत्र में भी पहचान बनाएगा। यहां 100 एकड़ में अत्याधुनिक “एडुसिटी” और 30 एकड़ में भविष्यगामी “साइंस सिटी” विकसित की जाएगी। अटल नगर विकास प्राधिकरण (NRDA) ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं।

एजुकेशन और रिसर्च का बनेगा हब

एडुसिटी को एक एडवांस एजुकेशन और रिसर्च सेंटर के रूप में विकसित किया जाएगा, जहां मल्टी-डिसीप्लीनरी यूनिवर्सिटी, रिसर्च सेंटर, इनक्यूबेशन हब, डिजिटल लाइब्रेरी और नवाचार केंद्र जैसी सुविधाएं रहेंगी। साथ ही अत्याधुनिक प्रयोगशालाएं और स्टार्टअप स्पेस भी प्रस्तावित हैं।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने हाल ही में आवास एवं पर्यावरण विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को एडुसिटी की स्थापना को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए थे।

अंतरराष्ट्रीय स्तर की होगी शिक्षा सुविधा

नवा रायपुर में पहले से ही IIM, IIIT, नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी जैसे प्रतिष्ठित संस्थान मौजूद हैं। ऐसे में इस एडुसिटी से छत्तीसगढ़ के युवाओं को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की शिक्षा एवं शोध का अवसर मिलेगा। यह परियोजना न सिर्फ शिक्षा का स्तर बढ़ाएगी बल्कि रोजगार और स्टार्टअप के लिए भी नए दरवाजे खोलेगी।

नवा रायपुर में एजुकेशन+एंटरटेनमेंट के कॉन्सेप्ट पर बनेगी साइंस सिटी

एडुसिटी के साथ-साथ नवा रायपुर के सेक्टर 12 में 30 एकड़ भूमि पर साइंस सिटी का भी विकास किया जा रहा है। इसे एजुकेशन और एंटरटेनमेंट को एक साथ जोड़ने की थीम पर तैयार किया जा रहा है।

साइंस सिटी में निम्नलिखित अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी:

  • अंतरिक्ष और खगोल विज्ञान केंद्र

  • स्मार्ट सिटी और ग्रीन टेक्नोलॉजी सेक्शन

  • जलवायु परिवर्तन अध्ययन केंद्र

  • रोबोटिक्स और एआई (AI) लैब

  • एयरोस्पेस रिसर्च जोन

  • वर्चुअल एक्सपेरिमेंट लैब

  • 3D थिएटर और इमर्सिव डिस्प्ले जोन

इन सुविधाओं के माध्यम से छात्रों और आम नागरिकों को विज्ञान के व्यवहारिक और रोचक अनुभव मिलेंगे।

You may have missed