राजस्थान के चूरू में फाइटर जेट क्रैश की आशंका, मलबे के पास मिले शव के टुकड़े

चूरू (रतनगढ़)। जिले के रतनगढ़ क्षेत्र में फाइटर जेट क्रैश होने की सूचना से इलाके में हड़कंप मच गया है। राजलदेसर पुलिस मौके पर रवाना हो चुकी है। घटनास्थल पर फाइटर जेट जैसा मलबा बिखरा पड़ा है, जिससे हादसे की गंभीरता का अंदाजा लगाया जा सकता है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि आसमान से तेज आवाज के साथ कुछ गिरा और तेज धमाका हुआ। घटनास्थल पर शव के टुकड़े भी पाए गए हैं, जिससे यह संकेत मिलते हैं कि हादसा काफी भीषण रहा।
🛑 पुलिस ने अभी तक नहीं की आधिकारिक पुष्टि
राजलदेसर पुलिस ने फिलहाल हवाई हादसे की औपचारिक पुष्टि नहीं की है। मलबे की जांच और एयरफोर्स अथवा रक्षा मंत्रालय से संपर्क के बाद ही स्पष्ट जानकारी दी जाएगी कि यह मलबा फाइटर जेट का ही है या किसी और विमान का।
👀 स्थानीय लोग सहमे, इलाके की घेराबंदी
घटना की जानकारी फैलते ही स्थानीय लोग बड़ी संख्या में घटनास्थल की ओर पहुंचे, जिन्हें पुलिस द्वारा दूरी बनाए रखने की अपील की गई है। पूरे क्षेत्र को सुरक्षा घेरा डालकर सील कर दिया गया है।
🔍 जांच एजेंसियां मौके पर रवाना, रक्षा मंत्रालय से संपर्क की कोशिश
प्रशासन और पुलिस ने रक्षा मंत्रालय एवं संबंधित वायुसेना अधिकारियों को जानकारी दे दी है। जल्द ही फॉरेंसिक और एयरक्रैश जांच एजेंसियां भी मौके पर पहुंच सकती हैं।