रायपुर के गोल्ड जिम में भीषण आग: टॉप फ्लोर से उठता धुआं देख दहले लोग, लाखों का नुकसान

रायपुर। राजधानी के तेलीबांधा तालाब के सामने स्थित वाटर फ्रंट कॉम्प्लेक्स में मंगलवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब टॉप फ्लोर पर स्थित गोल्ड जिम में अचानक भीषण आग लग गई। जिम से उठता हुआ काला धुआं देखकर आसपास के लोगों ने फौरन फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी।
दमकल की कई गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। राहत की बात ये रही कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन जिम के भीतर रखा महंगा फिटनेस उपकरण और इंटीरियर जलकर पूरी तरह खाक हो गया।
⚡ आग की वजह शॉर्ट सर्किट होने की आशंका
तेलीबांधा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मौके की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक तौर पर शॉर्ट सर्किट को आग की वजह माना जा रहा है, लेकिन फायर डिपार्टमेंट और तकनीकी टीम की विस्तृत जांच के बाद ही इसकी पुष्टि की जाएगी।
❗ फायर सेफ्टी को लेकर फिर उठे सवाल
इस हादसे ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या शहर के फिटनेस सेंटर्स, कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स और हाईराइज बिल्डिंग्स में फायर सेफ्टी मानकों का पालन सही तरीके से हो रहा है?
घटना के समय जिम में स्टाफ मौजूद था, लेकिन समय रहते बाहर निकल जाने से कोई हताहत नहीं हुआ। स्थानीय लोगों का कहना है कि जिम में फायर अलार्म या इमरजेंसी रिस्पॉन्स सिस्टम की कोई स्पष्ट व्यवस्था नजर नहीं आई।
🚒 जांच जारी, सुरक्षा मानकों की होगी समीक्षा
पुलिस और फायर ब्रिगेड ने पूरे मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है। साथ ही संभावना जताई जा रही है कि शहर के अन्य जिम और कॉमर्शियल प्रतिष्ठानों में भी फायर सेफ्टी ऑडिट कराया जाएगा।