राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम – अंतर विभागीय बैठक में वायु गुणवत्ता सुधार पर हुआ मंथन

रायपुर। राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम (NCAP) के अंतर्गत रायपुर शहर में वायु प्रदूषण को निगमित करने तथा स्वच्छ वायु स्तर को बढ़ाने हेतु रायपुर व बीरगांव नगर निगम के साथ पर्यावरण संरक्षण मंडल, यातायात परिवहन विभाग, सी.एस.आई.डी.सी. आदि के अधिकारियों की बैठक हुई। इस बैठक में 15वें वित पोषित ’स्वच्छ वायु गुणवत्ता सुधार’ कार्यक्रम अंतर्गत किए जा रहे विभिन्न प्रबंधों पर विस्तार से चर्चा की गई।
रायपुर नगर निगम मुख्यालय गांधी सदन में आहूत इस बैठक में अपर आयुक्त श्री राजेंद्र गुप्ता, बीरगांव नगर निगम आयुक्त श्री युगल किशोर उर्वशा, अधीक्षण अभियंता श्री राजेश राठौर सहित रायपुर व बीरगांव नगर निगम के अभियंता, परिवहन, यातायात, और सी.एस.आई.डी.सी. के अधिकारी शामिल हुए। इस बैठक में सड़कों को धूल मुक्त करने बी.टी. रोड निर्माण, पेवर निर्माण के साथ ही हरित क्षेत्र विकास पर जोर दिया गया। वायु प्रदूषण को कम करने उद्यानों में पौधे रोपित किए जायेंगे इसके अलावा पुराने शमशान गृहों को अपग्रेड किये जाने की योजना की अद्यतन प्रगति पर भी चर्चा हुई। औद्योगिक क्षेत्र सिलतरा में वायु गुणवत्ता सुधार हेतु किये जा रहे प्रबंधों के संबंध में भी विस्तार से अवगत कराया गया। इस संबंध में बताया गया कि हरित क्षेत्र विकास के साथ ही सड़कों के किनारों पर एण्ड टू एण्ड पेविंग और आवश्यकतानुरूप डामरीकरण कार्य किया जाएगा।
बैठक में कार्यपालन अभियंता (रायपुर) श्री अंशुल शर्मा, कार्यपालन अभियंता (बीरगांव) श्री इमरान खान, सहायक अभियंता (रायपुर) श्री शैलेंद्र पटेल, सहायक अभियंता (बीरगांव) श्री कृष्ण विजय सिंह, उप अभियंता (रायपुर) श्रीमति अर्जिता दीवान, उप अभियंता श्री कृष्ण कुमार जंघेल, सी.एस.आई.डी.सी. के एच.आर. वर्मा, सी.पी.सी.बी. के सलाहकार डॉ. पोखराज साहू शामिल रहे। इस बैठक में आई.आई.टी. भिलाई के विशेषज्ञ भी विशेष तौर पर शामिल हुए।