मुख्य सचिव अमिताभ जैन को तीन माह का सेवा विस्तार, अरुण देव गौतम होंगे पूर्णकालिक DGP

छत्तीसगढ़ सरकार ने मुख्य सचिव अमिताभ जैन को तीन महीने का सेवा विस्तार देने का निर्णय लिया है। 30 जून को वे सेवानिवृत्त होने वाले थे, लेकिन दोपहर में आए आदेश ने पूरे घटनाक्रम को नया मोड़ दे दिया।
इससे पहले अमिताभ जैन ने राज्यपाल रमेन डेका से सौजन्य भेंट कर विदाई ली थी। राज्यपाल ने उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और शाल व स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया था।

कैबिनेट बैठक से पहले बदल गया फैसला

मुख्य सचिव की विदाई की तैयारी हो चुकी थी, लेकिन ऐन वक्त पर केंद्र सरकार से सेवा विस्तार की अनुमति मिल गई। इसके बाद कैबिनेट बैठक में विदाई कार्यक्रम को रोक दिया गया।
उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने जानकारी दी कि राज्य सरकार ने फिलहाल अमिताभ जैन को तीन महीने तक मुख्य सचिव बनाए रखने का निर्णय लिया है।

अरुण देव गौतम होंगे पूर्णकालिक डीजीपी

राज्य के पुलिस महकमे में भी बड़ा फैसला तय माना जा रहा है।
अरुण देव गौतम को पूर्णकालिक पुलिस महानिदेशक (DGP) बनाए जाने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है।
गौतम 1992 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी हैं और पिछले पांच महीने से डीजीपी का कार्यभार देख रहे हैं।
पूर्व डीजीपी अशोक जुनेजा के रिटायरमेंट के बाद उन्हें यह जिम्मेदारी दी गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed