स्वास्थ परीक्षण से हुआ स्वच्छता अपनाओ बीमारी भगाओ की शुरुआत

नगर निगम बिरगांव में कल दिनांक 30.06.2025 को सफाई दीदी का स्वास्थ्य चेकअप किया गया जिसके अंतर्गत निगम के समस्त स्वच्छता दीदी का मुख्य मंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के द्वारा मुफ्त में इलाज करवाया गया जिसमे नगर निगम महापौर श्री नन्दलाल देवांगन, निगम आयुक्त श्री युगल किशोर उर्वशा नोडल अधिकारी श्रीमति श्वेता अम्बिलकर तथा बीरगांव निगम की एरिया प्रोजेक्ट मैनेजर एकता दीवान पी आई यू विकास जांगड़े तथा समस्त कर्मचारी गण उपस्थित होकर इस दिवस को बहुत अच्छे से मनाए इसमें कुल 172 सफाई दीदी का लैब टेस्ट तथा मुफ्त में दवाई देकर इलाज करवाया गया ।