आईजी दीपक कुमार झा का सख्त संदेश — लापरवाही पर सख्त कार्रवाई, थाना प्रभारी लाइन अटैच, सीएसपी को हटाया गया

सरगुजा रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (IG) श्री दीपक कुमार झा ने सूरजपुर जिले के दौरे के दौरान पुलिस विभाग में पाई गई लापरवाही पर कड़ा रुख अपनाया है। शुक्रवार को विश्रामपुर थाना निरीक्षण के दौरान गंभीर अनियमितताएं मिलने पर उन्होंने थाना प्रभारी अलरिक लकड़ा को तत्काल प्रभाव से लाइन अटैच करने का आदेश दिया। साथ ही, उनके विरुद्ध विभागीय जांच प्रारंभ करने के निर्देश भी जारी किए गए हैं।
सीएसपी सुंदर साय पैकरा को सुपरविजन से हटाया गया
थाना विश्रामपुर और चौकी करंजी के सुपरविजन में लापरवाही और कार्य के प्रति असंवेदनशीलता बरतने पर सीएसपी सुंदर साय पैकरा को इन दोनों यूनिटों की निगरानी से पृथक कर दिया गया है। यह कार्रवाई पुलिस प्रशासन में जवाबदेही और अनुशासन को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में देखा जा रहा है।
आईजी ने जताई कड़ी नाराजगी
आईजी श्री झा ने निरीक्षण के दौरान पाया कि थाना स्तर पर लंबित प्रकरणों के निस्तारण, अपराध नियंत्रण और जनशिकायतों के प्रति गंभीर लापरवाही बरती जा रही थी। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जनहित से जुड़े मामलों में किसी भी स्तर पर कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और संबंधित अधिकारियों को अपने कार्य के प्रति पूर्ण सजग रहना होगा।
पुलिस महकमे में मची खलबली
आईजी की इस कड़ी कार्रवाई के बाद सूरजपुर जिले के पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। अधिकारियों और कर्मचारियों को कड़ा संदेश दिया गया है कि यदि कार्यप्रणाली में सुधार नहीं हुआ, तो और भी सख्त अनुशासनात्मक कदम उठाए जाएंगे।