प्रेम प्रसंग में दोहरी आत्महत्या: युवक-युवती ने एक ही पेड़ पर लगाई फांसी, इलाके में सनसनी

पामगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत धनेली गांव में युवक और युवती द्वारा एक ही पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या करने की घटना सामने आई है। मंगलवार सुबह खड़ाखोडी तालाब के पास स्थित बबूल पेड़ पर दोनों के शव लटके मिले, जिससे गांव में हड़कंप मच गया।

मृतकों की पहचान शैलेन्द्र केवट (निवासी अमोरा) और रामकुमारी सिंह (36 वर्ष, निवासी सोहागपुर, जिला कोरबा) के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शैलेन्द्र सोमवार को पिकनिक मनाने की बात कहकर घर से निकला था। उसकी तीन महीने पहले ही शादी हुई थी। वहीं मृत महिला रामकुमारी के माथे पर सिंदूर लगा हुआ पाया गया, जिससे आशंका जताई जा रही है कि दोनों के बीच प्रेम संबंध हो सकते हैं।

सूचना मिलते ही पामगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस इस मामले की जांच प्रेम-प्रसंग, सामाजिक दबाव और आत्महत्या के अन्य कारणों को ध्यान में रखते हुए हर एंगल से कर रही है।

ग्रामीणों के अनुसार, दोनों के बीच पूर्व परिचय था, लेकिन इस तरह एक साथ आत्महत्या कर लेना चौंकाने वाला कदम है।

पुलिस मामले की विस्तृत जांच में जुटी हुई है।