सहायक शिक्षक (विज्ञान प्रयोगशाला) पद हेतु ओपन काउंसिलिंग का सातवां दिन सम्पन्न, 300 अभ्यर्थी रहे उपस्थित
रायपुर। सहायक शिक्षक (विज्ञान प्रयोगशाला) पद पर समायोजन के लिए चल रही ओपन काउंसिलिंग प्रक्रिया का सातवां दिन शांतिपूर्वक और सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर कुल 300 अभ्यर्थी उपस्थित रहे।
काउंसिलिंग स्थल पर सभी अभ्यर्थियों की दस्तावेज़ों की जांच, पद चयन एवं नियुक्ति प्रक्रिया निर्धारित समयानुसार संचालित की गई। संबंधित विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में समायोजन प्रक्रिया पारदर्शिता एवं नियमों के अनुरूप की गई।
विभागीय सूत्रों के अनुसार शेष पदों पर आगामी दिनों में भी काउंसिलिंग जारी रहेगी। समस्त पात्र अभ्यर्थियों से निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थिति की अपील की गई है।
23 जून 2025 को काउंसिलिंग के सातवें दिवस पर 300 अभ्यर्थियों को आमंत्रित किया गया था, जिनमें से 295 अभ्यर्थी उपस्थित रहे तथा 5 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। 24 जून 2025 को काउंसिलिंग के आठवें दिन के लिए भी 300 अभ्यर्थियों को आमंत्रण भेजा गया है। अभ्यर्थी रिक्त पदों की जानकारी विभाग की वेबसाइट https://eduportal.cg.nic.in/ पर देख सकते हैं।
