CM विष्णु देव साय ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर अर्पित की श्रद्धांजलि

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अपने निवास कार्यालय में भारत के पहले उद्योग मंत्री, महान शिक्षाविद् और भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने राष्ट्र निर्माण में डॉ. मुखर्जी के योगदान को याद करते हुए उन्हें नमन किया। उन्होंने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने देश की एकता, सामाजिक न्याय और आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना को साकार करने के लिए अपना संपूर्ण जीवन समर्पित कर दिया।

मुख्यमंत्री ने उन्हें एक दूरदर्शी राष्ट्रनायक और कुशल संगठक बताते हुए कहा कि भारतीय जनसंघ की स्थापना के माध्यम से उन्होंने राष्ट्रवादी विचारधारा को मजबूती दी, जो आज भी लोकतांत्रिक चेतना को दिशा देती है।

मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि डॉ. मुखर्जी का जीवन यह सिखाता है कि राष्ट्रसेवा एक तपस्या है। उनका समर्पण और उच्च आदर्श आज भी हम सभी के लिए प्रेरणा का प्रकाशस्तंभ हैं।

उन्होंने कहा कि हम सभी को डॉ. मुखर्जी के दिखाए मार्ग पर चलते हुए एक समृद्ध, सशक्त और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में योगदान देने का संकल्प लेना चाहिए।

You may have missed