प्रॉपर्टी टैक्स में 6.5% छूट का आखिरी मौका: 30 जून तक पेमेंट करें और बचत पाएं……See More

रायपुर | नगर संवाददाता
रायपुर नगर निगम ने शहरवासियों के लिए एक बड़ा राहतभरा एलान किया है। 30 जून 2025 तक प्रॉपर्टी टैक्स जमा करने वालों को 6.5% की छूट दी जाएगी।

🏡 प्रमुख बातें:

  • अंतिम तिथि: 30 जून 2025

  • छूट राशि: कुल टैक्स पर 6.5%

  • पेमेंट मोड: ऑनलाइन/ऑफलाइन दोनों विकल्प उपलब्ध

वेबसाइट के जरिए ऐसे कर सकते हैं भुगतान

नगर निगम के दिए गए बेवसाइट पर टैक्स जमा करने का प्रावधान है। अगर किसी तरह की परेशानी होती है तो मोबाइल नंबर 9301953298 पर इसकी जानकारी ले सकते हैं। बेवसाइट खोलने के बाद प्रॉपर्टी टैक्स ऑप्शन में जाएं, यहां प्रापर्टी नंबर दर्ज करें। वार्ड नंबर का चयन करें। ऑनलाइन टैक्स पेमेंट ऑप्शन में क्लिक कर पेमेंट ऑप्शन में जाकर भुगतान करें।

नगर निगम ने करदाताओं की सुविधा के लिए वॉट्सऐप चैटबॉट नंबर भी जारी किया है, जिसके जरिए लोग:

  • अपना टैक्स डिटेल देख सकते हैं,

  • ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं,

  • और रसीद भी डाउनलोड कर सकते हैं।

निगम का आग्रह:

निगम ने शहरवासियों से अपील की है कि वे समय रहते टैक्स जमा कर छूट का लाभ लें और नगर विकास में सहभागी बनें