ड्रग सिंडिकेट के निशाने पर कॉलेज और पार्टी गर्ल्स: पहले नशे की लत, फिर बनाती हैं सप्लायर; हाई-प्रोफाइल पार्टीज़ में करती हैं डिलीवरी
रायपुर | विशेष रिपोर्ट
देश के मेट्रो शहरों और अब रायपुर जैसे उभरते शहरों में भी ड्रग सिंडिकेट एक खतरनाक पैटर्न पर काम कर रहा है। पुलिस और नारकोटिक्स विभाग की ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, कॉलेज और पार्टी सर्कल से जुड़ी युवा लड़कियों को सिंडिकेट टारगेट करता है। उन्हें पहले MD (मेथ) और कोकीन जैसे हाई-एंड ड्रग्स की लत लगाई जाती है। इसके बाद उन्हें ही ड्रग डिलीवरी नेटवर्क का हिस्सा बना लिया जाता है।
गोवा-मुंबई-रायपुर: एक जैसी रणनीति
सूत्रों के मुताबिक सिंडिकेट पहले इन्हें वीआईपी पार्टीज में ‘गेस्ट’ बनाकर बुलाता है। धीरे-धीरे इन्हें महंगे ड्रग्स की लत लगाई जाती है। जब ये नशे पर निर्भर हो जाती हैं, तब इन्हें डिलीवरी के बदले फ्री ड्रग्स या पैसे का लालच दिया जाता है। कई बार ब्लैकमेलिंग के ज़रिए भी इन्हें मजबूर किया जाता है।
सोशल मीडिया बना बड़ा जरिया
Instagram, Snapchat जैसे प्लेटफॉर्म पर फेक प्रोफाइल से टारगेटिंग शुरू होती है। “हाई-प्रोफाइल नेटवर्क” और “पार्टी सर्कल” में जुड़ने का ऑफर देकर इन लड़कियों को फंसाया जाता है। एक बार जाल में फंसने के बाद वापस निकलना आसान नहीं होता।
अंदरूनी खुलासे और गिरफ्तारियां
हाल ही में रायपुर, मुंबई और गोवा में हुई कार्रवाई में कई लड़कियों और युवकों को ड्रग डिलीवरी ब्वॉय/गर्ल के रूप में गिरफ्तार किया गया है। इनसे पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं कि कैसे एक “ग्लैमरस लाइफस्टाइल” का लालच देकर सिंडिकेट युवाओं को अपनी जाल में फंसाता है।
