महादेव घाट मारपीट केस से उठा परदा, व्हाट्सएप चैट से सेक्स रैकेट का हुआ खुलासा

रायपुर। महादेव घाट के विसर्जन कुंड के पास हुई मारपीट की घटना ने चौंकाने वाला मोड़ ले लिया है। 5 जून 2025 की रात 1 बजे कुछ युवकों और युवतियों के बीच झगड़े का वीडियो वायरल हुआ था। जब थाना डीडी नगर में शिकायत दर्ज हुई, तो पुलिस ने दोनों पक्षों पर अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

जांच के दौरान जब घटना में शामिल 5 युवतियों से पूछताछ हुई और उनके मोबाइल की जांच की गई, तब सामने आया कि ये महिलाएं अनैतिक व्यापार (सेक्स रैकेट) से जुड़ी हुई थीं। व्हाट्सएप चैटिंग से ग्राहकों के साथ की गई बातचीत, रेट लिस्ट और फोटो भी बरामद किए गए।

मोबाइल डेटा में यह भी सामने आया कि युवतियों को अलग-अलग स्थानों पर ग्राहकों के पास भेजा जा रहा था। इन ठोस सबूतों के आधार पर पुलिस ने अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956 की धारा 4, 5, 7 के तहत मामला दर्ज कर 5 युवतियों को गिरफ्तार किया है, जबकि 3 अब भी फरार हैं।

प्रकरण की जांच वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर और नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी बस्ती राजेश देवांगन के मार्गदर्शन में की जा रही है। डीडी नगर थाना प्रभारी और महिला अपराध प्रकोष्ठ की टीम ने तत्परता दिखाते हुए यह कार्रवाई की। आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर कोर्ट में पेश किया गया है और आगे की जांच जारी है।

You may have missed