CBI की बड़ी कार्रवाई: रायपुर के वरिष्ठ लेखा परीक्षा अधिकारी पर आय से अधिक संपत्ति का केस दर्ज

CBI ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में रायपुर में पदस्थ एक वरिष्ठ लेखा परीक्षा अधिकारी के खिलाफ केस दर्ज किया है। यह अधिकारी भारतीय लेखा परीक्षा एवं लेखा विभाग के अंतर्गत प्रधान महालेखाकार (लेखा परीक्षा) कार्यालय, रायपुर में तैनात था। अब CBI ने इस मामले में जांच तेज कर दी है।
CBI की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि अधिकारी ने 01 जनवरी 2013 से 31 मार्च 2025 के बीच भारी मात्रा में अवैध संपत्ति अर्जित की। उसने अपनी पत्नी और बेटे के नाम पर कुल 3 करोड़ 32 लाख 93 हजार 298 रुपए की संपत्ति बनाई। इसमें कीमती गहने, लग्जरी गाड़ियां और जमीन-जायदाद शामिल हैं।
अभी तक आरोपी अधिकारी का नाम CBI ने सार्वजनिक नहीं किया है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि वह लंबे समय से भ्रष्ट गतिविधियों में संलिप्त था। उसके घर और कार्यालय सहित रायपुर में तीन स्थानों पर छापेमारी की गई, जहां से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और डिजिटल सबूत बरामद किए गए हैं।
सूत्रों के अनुसार, अधिकारी ऑडिट विभाग में काम करता था और उसे वित्तीय अनियमितताओं की जानकारी मिलती थी। इन जानकारियों को छुपाने और सामने न लाने के बदले वह घूस लेता था।
CBI अब इस मामले से जुड़े सभी लेन-देन की कड़ियां जोड़ रही है और जिन लोगों ने आरोपी को फायदा पहुंचाया, उनसे भी पूछताछ की जाएगी। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में इस केस में और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं।