मुख्यमंत्री ने किया ‘पंडित दीनदयाल उपाध्याय भू-जल संवर्धन मिशन (शहरी)’ का शुभारंभ

रायपुर, 20 मई 2025 – मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज रायपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में ‘पंडित दीनदयाल उपाध्याय भू-जल संवर्धन मिशन (शहरी)’ का औपचारिक शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने मिशन पर आधारित ब्रोशर और जागरूकता वीडियो का विमोचन भी किया।
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में जल की महत्ता पर बल देते हुए कहा, “जल के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती। आने वाले समय में जल संकट से निपटने के लिए आज ही गंभीर प्रयासों की आवश्यकता है।” उन्होंने मिशन को राज्य में भू-जल और वर्षा जल संरक्षण के क्षेत्र में मील का पत्थर बताया और नगरीय प्रशासन विभाग को इस पहल के लिए बधाई दी।
दिवंगत कर्मचारियों के परिजनों को सौंपे अनुकंपा नियुक्ति पत्र
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने राज्य के 9 नगरीय निकायों में सेवाकाल के दौरान दिवंगत हुए 18 कर्मचारियों के परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति पत्र भी प्रदान किए।
कार्यशाला में विशेषज्ञों ने साझा किए विचार
शुभारंभ कार्यक्रम के साथ आयोजित कार्यशाला में जल संरक्षण से जुड़े विभिन्न विभागों – जल संसाधन, लोक निर्माण, वन विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी सहित कॉलोनाइजर्स, उद्योग समूह और हाइड्रोलॉजिस्ट्स ने भाग लिया। विशेषज्ञों ने वर्षा जल संचयन और भू-जल रिचार्ज की तकनीकों पर विचार साझा किए।
भारत के “वाटरमैन” श्री राजेन्द्र सिंह और गुजरात के सूरत नगर निगम की टीम ने भी जल संरक्षण में अपने अनुभव साझा किए। सूरत टीम ने वर्षा जल संचयन के लिए अपनाई गई पद्धतियों की जानकारी दी।
उप मुख्यमंत्री और मंत्रियों की विशेष उपस्थिति
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री व नगरीय प्रशासन मंत्री श्री अरुण साव, जल संसाधन मंत्री श्री केदार कश्यप, रायपुर की महापौर श्रीमती मीनल चौबे, विधायकगण श्री राजेश मूणत, श्री सुनील सोनी, श्री मोतीलाल साहू, श्री पुरन्दर मिश्रा, श्री इन्द्र कुमार साहू, गुरु खुशवंत साहेब सहित अनेक जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित थे।
श्री अरुण साव ने कहा कि “वर्षा जल संचयन और भू-जल रिचार्ज को लेकर जो संवाद हुआ है, उससे यह स्पष्ट हुआ है कि हमें स्कूल पाठ्यक्रम में भी जल संरक्षण के विषय को शामिल करना होगा।” उन्होंने यह भी बताया कि छत्तीसगढ़ में पर्याप्त वर्षा होती है और इसका सही ढंग से संचयन कर जल संकट से बचा जा सकता है।
जल संसाधन मंत्री श्री कश्यप ने कहा कि “मुख्यमंत्री के नेतृत्व में जल संरक्षण के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ देश में अग्रणी बना है। अब इस मिशन के तहत शहरी क्षेत्रों में अनुकरणीय कार्य होंगे।”
राज्यभर से अधिकारियों की व्यापक भागीदारी
इस अवसर पर नगरीय प्रशासन विभाग के सचिव डॉ. बसवराजु एस., SUDA के CEO श्री शशांक पाण्डेय, संचालक श्री आर. एक्का, राज्य के सभी नगर निगमों, नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों के महापौर, अध्यक्ष, सीएमओ, अभियंता, जल विशेषज्ञ, समाजसेवी व स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित थे।