भारतीय सेना की पाकिस्तान को चेतावनी: ‘रावलपिंडी हो या खैबर पख्तूनख्वाह, हर ठिकाना हमारी रेंज में है

नई दिल्ली। भारतीय सेना ने स्पष्ट कर दिया है कि भारत के पास इतनी सामरिक ताकत है कि वह पाकिस्तान के किसी भी कोने में मौजूद ठिकानों को निशाना बना सकता है। एयर डिफेंस चीफ लेफ्टिनेंट जनरल सुमेर इवान ने कहा, “अगर पाकिस्तानी सेना अपना मुख्यालय रावलपिंडी से खैबर पख्तूनख्वाह में कहीं और भी ले जाए, तो भी वह हमारी रेंज से बाहर नहीं होगा।”

उधर, इजराइल में भारत के राजदूत जेपी सिंह ने कहा है कि ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है, बस इसे अस्थाई रूप से रोका गया है। उन्होंने पाकिस्तान से आतंकियों को भारत को सौंपने की मांग की। उन्होंने कहा कि भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया। अब भारत एक नई रणनीति पर काम कर रहा है—जहां भी आतंकी होंगे, भारत कार्रवाई करेगा और उनके अड्डों को खत्म करेगा।

भारतीय सेना ने सोमवार को बताया कि पाकिस्तान के खिलाफ किए गए हालिया ऑपरेशन में भारत के स्वदेशी हथियारों की भूमिका निर्णायक रही। आकाशतीर डिफेंस सिस्टम और L-70 एयर डिफेंस गन ने पाकिस्तान द्वारा 9-10 मई को किए गए ड्रोन और मिसाइल हमलों को सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया।

सेना प्रमुख पहुंचे लोंगेवाला, जवानों से की मुलाकात

सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी सोमवार को राजस्थान के सीमावर्ती इलाके लोंगेवाला पहुंचे। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर में भाग लेने वाले जवानों की सराहना की और भारतीय वायुसेना तथा BSF के साथ मिलकर की गई संयुक्त कार्रवाई की समीक्षा की।

जनरल द्विवेदी बीते पांच दिनों में फॉरवर्ड पोस्ट का यह पांचवां दौरा कर चुके हैं। इससे पहले वे 15 मई को बारामूला में डैगर डिवीजन की पोस्टों पर पहुंचे थे। उन्होंने श्रीनगर, उरी और ऊंची बस्सी की चौकियों का निरीक्षण भी किया और ऑपरेशन सिंदूर में सफलता के लिए सैनिकों को बधाई दी।