मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पहुंचे बिजराकछार, समाधान शिविर में किया योजनाओं का वितरण और घोषणाएं
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सुशासन तिहार के अंतर्गत मुंगेली जिले के लोरमी विधानसभा के सुदूर वनांचल ग्राम बिजराकछार में आयोजित समाधान शिविर में पहुंचे। यह पहली बार था जब इस घने जंगलों के बीच बसे आदिवासी और बैगा विशेष पिछड़ी जनजाति बहुल क्षेत्र में किसी मुख्यमंत्री का आगमन हुआ, जिससे ग्रामीणों में भारी उत्साह देखा गया।
शिविर में मुख्यमंत्री के साथ केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, उपमुख्यमंत्री अरुण साव सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने यहां ग्रामीणों से आत्मीय संवाद किया, उनकी समस्याएं सुनीं और कई ऐतिहासिक घोषणाएं कीं, जिनमें डिंडोरी में नए कॉलेज की स्थापना, खुड़िया में पीएचसी का उन्नयन और लोरमी में छात्रावास निर्माण शामिल हैं।
समाधान शिविर में बिजराकछार क्लस्टर की 14 ग्राम पंचायतों के हितग्राहियों से सीधा संवाद किया गया। मुख्यमंत्री ने शासन की योजनाओं की जानकारी ली और लाभांवित हितग्राहियों को सामग्री वितरित की। वितरण किए गए लाभों में शामिल हैं:
-
5 आयुष्मान कार्ड
-
5 राशन कार्ड
-
नोनी सुरक्षा योजना के 20 हितग्राहियों को बॉन्ड पत्र
-
सहकारिता विभाग से 5.55 लाख रुपये के चेक
-
33 पीएम आवास की चाबियां और स्वीकृत पत्र
-
महिला स्व-सहायता समूहों को चक्रीय निधि
-
3 हितग्राहियों को लखपति दीदी प्रमाण पत्र
-
23 जॉब कार्ड
-
तेंदूपत्ता संग्रहण परिवार की मेधावी छात्रा को प्रोत्साहन राशि
-
अचानकमार जंगल सफारी के लिए महिला समूह को सफारी गाड़ी की चाबी
मुख्यमंत्री ने कहा कि 15 मई तक चल रहे आवास सर्वे में जिनको अब तक आवास नहीं मिला है, उन्हें भी योजना का लाभ दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि धान की खरीदी 3100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से की जा रही है, और राशि सीधे खातों में ट्रांसफर की जा रही है। महतारी वंदन योजना में अब तक शामिल नहीं हो पाए लाभार्थियों को भी शीघ्र जोड़ा जाएगा। मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना, तेंदूपत्ता की खरीदी, सुकन्या योजना में निवेश जैसे अन्य लाभों की भी जानकारी दी गई।
केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने कहा कि मुख्यमंत्री साय प्रधानमंत्री मोदी की गारंटियों को धरातल पर उतारने के लिए प्रतिबद्ध हैं और सरकार जनता से किए गए वादों को गंभीरता से पूरा कर रही है।
उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि आदिवासी समाज का बेटा आज उनके बीच स्नेह और सेवा का भाव लेकर पहुंचा है। उन्होंने बताया कि पहले इस क्षेत्र में कई समस्याएं थीं, लेकिन अब समाधान शिविरों के माध्यम से शासन आमजन की समस्याओं को हल कर रहा है।
मुख्य सचिव अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध सिंह और सचिव पी. दयानंद सहित अन्य अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण इस अवसर पर उपस्थित रहे।
मुंगेली जिले के समाधान शिविरों में अब तक 1,29,573 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 1,29,565 आवेदनों का निराकरण किया जा चुका है। विशेष रूप से बिजराकछार क्लस्टर में 7,970 में से 7,964 आवेदनों का गुणवत्तापूर्ण निराकरण किया गया। इसमें पीएम आवास के 1,977 आवेदन, 1,469 नए नाम जोड़े गए, 110 भूमि सुधार कार्य, 20 डबरी निर्माण स्वीकृत, 25 नए जॉब कार्ड, 116 नए राशन कार्ड, 2 श्रम कार्ड, 142 महतारी वंदन पंजीयन, 31 पेंशन पंजीयन और 23 पीएम किसान सम्मान निधि पंजीयन शामिल हैं।
