बिलासपुर में तिरंगा यात्रा के जरिए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को मिला जनसमर्थन, राष्ट्रभक्ति से गूंजा नगर
बिलासपुर। “हम सेना के साथ हैं और ऑपरेशन सिंदूर के साथ राष्ट्र है”—इस संदेश के साथ बिलासपुर में नागरिक तिरंगा यात्रा का आयोजन हुआ। केंद्रीय राज्य मंत्री श्री तोखन साहू और सांसद श्री अरुण साव ने गांधी चौक स्थित मिनी स्टेडियम से यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यात्रा का समापन लखीराम अग्रवाल ऑडिटोरियम में हुआ।

इस तिरंगा यात्रा में बच्चों, युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों सहित समाज के सभी वर्गों ने जोश और उत्साह के साथ भागीदारी निभाई। ‘भारत माता की जय’, ‘वंदे मातरम्’ और ‘जय हिंद’ के नारों से सम्पूर्ण वातावरण देशभक्ति से गूंज उठा।
सांसद श्री साव ने बताया कि “ऑपरेशन सिंदूर” के अंतर्गत जिले भर में एक साथ तिरंगा यात्रा आयोजित की गई। इसका उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रभक्ति की भावना जागृत करना, समाज को जागरूक बनाना और जनसहभागिता के जरिए राष्ट्रीय एकता को मजबूती देना है।
उल्लेखनीय है कि आतंकवाद के खिलाफ भारतीय सेना द्वारा चलाए जा रहे “ऑपरेशन सिंदूर” की पूरे देश में सराहना हो रही है। सेना की वीरता और अदम्य साहस से देश की सीमाओं की सुरक्षा अत्यंत निडरता और शौर्य के साथ की जा रही है।

इस आयोजन में महापौर श्रीमती पूजा विधानी, विधायक श्री अमर अग्रवाल, धरमजीत सिंह, धरमलाल कौशिक, श्री सुशांत शुक्ला, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राजेश सूर्यवंशी, कमिश्नर श्री सुनील जैन, कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल, एसएसपी श्री रजनेश सिंह समेत बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी और आम नागरिक शामिल हुए।

तिरंगा यात्रा में पूर्व सैनिक, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट, स्कूली छात्र, खिलाड़ी, सामाजिक संस्थाएं, नगर निगम कमिश्नर श्री अमित कुमार, जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप अग्रवाल, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी श्री हरिदत्त तिवारी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती ललिता संतोष कश्यप, सदस्य श्री गोविंद वैष्णव, श्रीमती हर्षिता पांडे, श्री दीपक सिंह सहित अनेक गणमान्य नागरिकों ने सहभागिता निभाई।
यह आयोजन राष्ट्रीय एकता, जनजागरण और सेना के प्रति नागरिकों की एकजुटता का अद्भुत उदाहरण बना।
