बारिश पूर्व नाला सफाई पर महापौर मीनल चौबे की सख्त चेतावनी: 30 मई तक सभी बड़े नालों की सफाई पूरी करें, लापरवाही पर होगी कार्रवाई
रायपुर नगर निगम की महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने आज निगम मुख्यालय में आयुक्त श्री विश्वदीप, स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष श्रीमती गायत्री सुनील चंद्राकर और सभी जोन अध्यक्षों, जोन कमिश्नरों और स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ बारिश पूर्व नाला सफाई की समीक्षा बैठक की। बैठक में महापौर ने निर्देश दिए कि 30 मई 2025 तक रायपुर के सभी बड़े नालों की तली तक से लद्दी निकालकर व्यवस्थित सफाई की जाए।
सभी जोनों को 25-25 अतिरिक्त ठेका सफाई कर्मचारियों की मदद से मैनुअल सफाई करवाने और पोकलेन मशीनों के उपयोग के लिए 3-3 लाख रुपए की स्वीकृति दी गई है। महापौर और आयुक्त ने साफ कहा कि कार्य में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और समयसीमा के भीतर
सफाई नहीं होने पर संबंधित अधिकारियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
महापौर ने सभी जोन अध्यक्षों से जोनवार सफाई की स्थिति पर चर्चा कर निर्देश दिया कि वे प्रतिदिन निरीक्षण करें और सफाई कार्य में सक्रिय भागीदारी निभाएं, ताकि बारिश के समय जलभराव की समस्या से नागरिकों को राहत मिल सके।
