महापौर मीनल चौबे ने ली सफाई व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

रायपुर – आज दिनांक 16 मई 2025, शुक्रवार को सुबह 11:30 बजे नगर पालिक निगम रायपुर के मुख्यालय महात्मा गांधी सदन के तृतीय तल स्थित सभाकक्ष में महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक बुलाई। इस बैठक में सभी जोन अध्यक्ष, जोन कमिश्नर और जोन स्वास्थ्य अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक का उद्देश्य बारिश पूर्व नालों की सफाई की वर्तमान स्थिति, संभावित जलभराव वाले क्षेत्रों की तैयारी और मौसमी बीमारियों की रोकथाम के उपायों की समीक्षा करना था। महापौर ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए बरसात के मौसम में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए।रायपुर नगर निगम मुख्यालय के तृतीय तल स्थित सभाकक्ष में महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर महत्वपूर्ण बैठक ली। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष श्रीमती गायत्री सुनील चंद्राकर, सभी जोन अध्यक्ष, निगम स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तृप्ति पाणीग्रही, जोन कमिश्नर और जोन स्वास्थ्य अधिकारी उपस्थित रहे। महापौर ने शहर की स्वच्छता व्यवस्था की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए और साफ-सफाई में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने की चेतावनी दी।
