बागबाहरा में दिल दहला देने वाली घटना: कर्ज के बोझ तले दबे पिता ने की पत्नी और बच्चों की हत्या, फिर खुद कर ली आत्महत्या
छत्तीसगढ़ के बागबाहरा स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में बुधवार सुबह एक ही परिवार के चार लोगों की मौत से सनसनी फैल गई। आदिम जाति कल्याण विभाग के छात्रावास में पदस्थ प्यून बसंत पटेल (42) का शव फंदे से लटका मिला, जबकि उसकी पत्नी भारती पटेल (38), बेटी सेजल पटेल (11) और बेटे कियांश पटेल (4) की लाशें जमीन पर पड़ी थीं।
घटना का खुलासा:
तहसीलदार द्वारा सूचना मिलने के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों की उपस्थिति में दरवाजा खोला गया, तो भीतर का मंजर बेहद दर्दनाक था। चारों शव देखकर हर कोई स्तब्ध रह गया। एएसपी प्रतिभा पांडेय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और प्राथमिक तौर पर यह पारिवारिक विवाद और आर्थिक तंगी से जुड़ा लग रहा है।
कर्ज और तनाव बना कारण:
सूत्रों के अनुसार, बसंत पटेल अतिरिक्त कमाई के लालच में बाजार से 3% ब्याज पर पैसे उधार लेकर 5% ब्याज पर दूसरों को देता था। लेकिन जिन लोगों को उसने पैसे दिए थे, वे रकम वापस नहीं कर रहे थे। इस कारण बसंत खुद भी कर्जदारों को पैसे नहीं लौटा पा रहा था। उधारी मांगने वाले घर आकर लगातार दबाव बना रहे थे, जिससे उसकी पत्नी भारती मानसिक रूप से परेशान हो गई थी। यही बात पति-पत्नी के बीच झगड़े की वजह बन गई।
पारिवारिक कलह और हस्तक्षेप:
चार दिन पहले भी पति-पत्नी के बीच तीखा झगड़ा हुआ था, जिसके बाद भारती ने अपने मायके और ससुराल दोनों जगह शिकायत की थी। इस पर बसंत का भाई लोचन पटेल और भारती के पिता चंद्रभान नायक उसे समझाने बागबाहरा आए थे।
सुसाइड नोट में लिखा दर्द:
पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें लिखा था:
“मैं मर्जी से परिवार सहित आत्महत्या कर रहा हूं। लोगों के ताने सुन-सुनकर मैं परेशान हो गया हूं और आगे यह सब बर्दाश्त नहीं कर पाऊंगा। मैं गलत नहीं हूं। जिन लोगों ने मेरा जीना मुश्किल किया है, उन्हें ईश्वर सजा जरूर देंगे। अपनी परेशानी मैंने किसी को नहीं बताई, घरवालों से भी छुपाया, इसलिए मुझे माफ करना।”
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा:
डॉ. युगांक चंद्राकर ने बताया कि दो शवों (भारती और सेजल) के पोस्टमॉर्टम में गला दबाने से दम घुटने की पुष्टि हुई है। इससे आशंका जताई जा रही है कि बसंत ने पहले पत्नी और बच्चों की हत्या की, फिर खुद आत्महत्या कर ली।
जांच जारी:
घटना की जानकारी मिलते ही एसपी आशुतोष सिंह और एडिशनल एसपी प्रतिभा पांडेय सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। फिलहाल मामले की गहन जांच की जा रही है।
