ऑपरेशन साइबर शील्ड: फेसबुक से शुरू हुई दोस्ती बनी ठगी का जरिया, 3 करोड़ की साइबर धोखाधड़ी में युवक-युवती गिरफ्तार

रायपुर साइबर रेंज पुलिस ने “ऑपरेशन साइबर शील्ड” के तहत एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए साइबर ठगी में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी राहुल यादव (27), निवासी जौनपुर (उत्तरप्रदेश) और काजल यादव (28), निवासी भाटापारा (बलौदा बाजार) हैं। पुलिस के अनुसार राहुल ने पहले फेसबुक पर काजल से दोस्ती की और फिर उसे आसान कमाई का झांसा देकर ठगी के धंधे में शामिल कर लिया। दोनों मिलकर देशभर में म्यूल बैंक खातों का संचालन करते थे, जिनमें ठगी की करीब 3 करोड़ रुपए की राशि ट्रांसफर की गई थी। अकेले रायपुर में इनके खिलाफ कोतवाली थाने में दर्ज एक मामले में 19 लाख रुपए की ठगी सामने आई है।
पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी राहुल यादव लगातार अपना ठिकाना बदलते हुए चेन्नई, अहमदाबाद और महाराष्ट्र के जालना जैसे शहरों में रहते हुए साइबर ठगी के पैसों का ट्रांजेक्शन करता था। काजल को उसने कमीशन का लालच देकर फर्जी बैंक खातों के संचालन में शामिल किया। दोनों को प्रत्येक ट्रांजेक्शन पर 15% कमीशन मिलता था। राहुल भोपाल में रहने वाले एक व्यक्ति के संपर्क में था, जिसकी पहचान और गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयासरत है। यह पूरा मामला इस बात की चेतावनी है कि सोशल मीडिया पर की गई अनजान दोस्ती किस हद तक गंभीर अपराध में बदल सकती है। पुलिस इस नेटवर्क से जुड़े अन्य संदिग्धों की भी तलाश कर रही है।