केलर एनकाउंटर के बाद शोपियां में बड़ा खुलासा: लश्कर-ए-तैयबा के टॉप कमांडर समेत 3 आतंकी ढेर, भारी मात्रा में हथियार बरामद
ऑपरेशन ‘केलर’ की बड़ी सफलता: हथियारों का जखीरा बरामद
जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले के केलर इलाके में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। 13 मई को लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के तीन आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ के बाद शुकरू फॉरेस्ट एरिया से भारी मात्रा में हथियार और आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया है।
मारे गए आतंकियों में टॉप कमांडर शाहिद अहमद कुट्टी शामिल
इस एनकाउंटर में मारे गए आतंकियों में लश्कर-ए-तैयबा का टॉप कमांडर शाहिद अहमद कुट्टी भी था, जो लंबे समय से घाटी में आतंक फैला रहा था। ऑपरेशन सुबह शुरू होकर शाम 4:30 बजे तक चला और इसमें सुरक्षा बलों ने सटीक रणनीति के साथ काम किया।
बरामद सामान में शामिल:
दो AK-47 राइफल
10 मैगजीन
500 से ज्यादा बुलेट
तीन हैंड ग्रेनेड
दो वॉकी-टॉकी
एक पावर बैंक
कई आधार कार्ड
चार खाकी रंग के आर्मी पाउच
चार ब्लैक ड्रेस
₹5,000 से ज्यादा नकद
सीजफायर के बावजूद ऑपरेशन तेज
भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बाद भी सुरक्षाबलों का आतंकवाद के खिलाफ अभियान लगातार जारी है। शोपियां में हुई यह कार्रवाई बताती है कि घाटी में सक्रिय आतंकी नेटवर्क को पूरी तरह खत्म करने के लिए सुरक्षा एजेंसियां सख्त कार्रवाई कर रही हैं।
