सुशासन तिहार 2025: जोन 3 समाधान शिविर में जनसमस्याओं का त्वरित निराकरण

सुशासन तिहार 2025 के तहत रायपुर नगर निगम के जोन 3 का समाधान शिविर सिंधु भवन, बीटीआई ग्राउंड शंकर नगर के सामने प्रारंभ हो चुका है। इस शिविर में नगर निगम समेत विभिन्न शासकीय विभागों के अधिकारीगण आम जनता की मांगों व शिकायतों के त्वरित समाधान हेतु मौजूद हैं।

नगर निगम आयुक्त श्री विश्वदीप स्वयं शिविर में उपस्थित रहकर नागरिकों की समस्याएँ सुन रहे हैं और उनके शीघ्र निदान के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दे रहे हैं। यह शिविर जनसुनवाई और समाधान की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल सिद्ध हो रहा है।