शुभारंभ फाउंडेशन ने मनाया मदर्स डे — सिंगल मदर्स को किया सम्मानित

रायपुर। शुभारंभ फाउंडेशन द्वारा 11 मई “मदर्स डे” के शुभ अवसर पर शहर के बृंदावन हाल में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन कर सिंगल मदर्स को सम्मानित किया गया। यह आयोजन उन माताओं के समर्पण और संघर्ष को समर्पित था, जो अकेले अपने बच्चों का पालन-पोषण कर उन्हें उत्कृष्ट स्थान तक पहुंचा रही हैं।
फाउंडेशन ने इस कार्यक्रम में ऐसी प्रेरणादायी माताओं को आमंत्रित किया जो न केवल अपने परिवार का भार अकेले उठा रही हैं, बल्कि समाज में भी एक उदाहरण स्थापित कर रही हैं। इस अवसर पर उन्हें प्रमाण पत्र और मोमेंटो प्रदान कर उनका हौसला बढ़ाया गया।

कार्यक्रम के दौरान शुभारंभ फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष सीमा कटकार ने कहा “ये माताएं समाज की असली नायिकाएं हैं। इनके संघर्ष और प्रेम से ही हमारे समाज की नींव मजबूत होती है।”
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अतिथि के रूप में रेखा शर्मा, संगीता मिश्रा, सुनीता जी, मनीषा सिंह बघेल,शुभांगी आप्टे जी
साथ ही शुभारंभ फाउंडेशन के वरिष्ठ मुख्य संरक्षक छबिलाल सोनी
उपाध्यक्ष अन्नपूर्णा शर्मा कोषाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण लाहोटी सचिव अरुणा यादव
साथ ही शुभारंभ फाउंडेशन के सदस्य तरुण घोष, गौरी आदित्य सुनीता पाठक,महेश जी ठाकुर जी यश पटेल सहित ने कार्यकर्ता के रूप में भारी सहयोग किया।
इस कार्यकम में मंच संचालन सचिव अरुणा यादव के द्वारा किया गया।