फर्जी पोस्ट पर बवाल: अरुण पन्नालाल के खिलाफ FIR, हिंदू संगठनों का अर्धनग्न प्रदर्शन

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले के 26 मृतकों की फर्जी सूची सोशल मीडिया पर पोस्ट किए जाने के बाद रायपुर में विवाद खड़ा हो गया। इस मामले में छत्तीसगढ़ क्रिश्चियन फोरम से जुड़े नेता अरुण पन्नालाल के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। उन पर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का आरोप है। घटना के विरोध में कई हिंदू संगठनों ने पन्नालाल के घर के बाहर अर्धनग्न प्रदर्शन किया।
क्या था मामला?
गौ सेवक आदेश सोनी के अनुसार, पन्नालाल ने हमले के बाद सोशल मीडिया पर एक सूची पोस्ट की जिसमें 26 मृतकों में से 15 को मुस्लिम समुदाय से बताया गया। इस सूची में कई फर्जी नाम भी शामिल थे और शहीदों के नामों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया था।
5 घंटे तक चला अर्धनग्न विरोध प्रदर्शन
शिकायत दर्ज कराने के बाद प्रदर्शनकारियों ने खम्हारडीह स्थित पन्नालाल के निवास के बाहर लगभग 5 घंटे तक अर्धनग्न प्रदर्शन किया और हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की।
शहीद के परिवार की नाराजगी
सोशल मीडिया पर वायरल सूची में रायपुर निवासी शहीद दिनेश मिरानिया का नाम शामिल नहीं था। इससे नाराज होकर उनके रिश्तेदार अमर बंसल ने भी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद पन्नालाल ने परिजनों से माफी मांगी थी, लेकिन विरोध प्रदर्शन जारी रहा।
एफआईआर दर्ज, जांच जारी
आज़ाद चौक पुलिस ने अरुण पन्नालाल के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की है। पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
अरुण पन्नालाल का पक्ष
पन्नालाल ने बताया कि विवादित पोस्ट को पहले ही डिलीट कर दिया गया था और अब उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर वह पोस्ट मौजूद नहीं है। उन्होंने प्रदर्शन को अनुचित बताया।
मसीही समाज ने जताया असहमति
इस मामले में डायोसिस ऑफ छत्तीसगढ़ ने स्पष्ट किया कि छत्तीसगढ़ क्रिश्चियन फोरम पूरे मसीही समाज का प्रतिनिधित्व नहीं करता। संस्था ने कहा कि वे शासन-प्रशासन के साथ समन्वय में रहते हैं और किसी भी भड़काऊ बयान का समर्थन नहीं करते।