CG CRIME NEWS : शराब के लिए पैसे नहीं देने पर बेरहम बेटे ने कर दी पिता की कुल्हाड़ी मारकर हत्या…

रायपुर, 12 जुलाई 2022 : छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही है जहाँ नशेड़ी बेटे ने अपने ही पिता की कुल्हाड़ी से मारकर बेरहमी के साथ हत्या कर दी। यह घटना रामानुजगंज थाना अंतर्गत पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास की है। इस घटना के बाद पास के इलाको में डर का माहौल बना हुआ है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुचकर आरोपी को कुल्हाड़ी के साथ गिरफ्तार कर लिया।

रामानुजगंज थाना प्रभारी सुषमा सिंह ने बताया कि नशेड़ी बेटे ने पिता से शराब के लिए पैसे मांग रहा था। पैसे नहीं देने पर उसने पिता के गर्दन पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ प्रहार कर गर्दन को धड़ से अलग कर दिया। मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 302 के तहत मामला पंजीबद्ध करते हुए विवेचना में लिया गया है।

You may have missed