उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने बालोद में जिला साहू समाज के नवनिर्मित भवन का किया लोकार्पण

रायपुर। उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने आज बालोद जिले में साहू समाज के नवीन जिला भवन का लोकार्पण किया। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री साव ने कहा कि, यह नवीन भवन समाज के विकास और तरक्की के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा। इस भवन के निर्माण में समाज के प्रत्येक व्यक्ति का योगदान है।

श्री साव ने कहा कि, समाज के लोगों ने भवन निर्माण में लिए दान दिया। इस कार्य से साहू समाज ने सामूहिक एकता का आदर्श प्रस्तुत किया है। इस भवन के निर्माण के लिए उन्होंने साहू समाज के पदाधिकारियों को बधाई दी।

उप मुख्यमंत्री श्री साव ने बताया कि, आगामी 29 अप्रैल को दानवीर भामाशाह जी की जयंती है। दानवीर भामाशाह जी एक बलशाली योद्धा थे। वे महान योद्धा महाराणा प्रताप के मित्र थे। उन्होंने हल्दी घाटी में महाराणा प्रताप के सेना का नेतृत्व किया और आक्रांता अकबर की सेना के खिलाफ युद्ध लड़ी। उन्होंने कभी मुगल सेना से हार नहीं मानी। भामाशाह जी ने मेवाड़ राज्य को बचाने के लिए अपनी सम्पूर्ण संपत्ति दान कर दी।

उप मुख्यमंत्री साव ने कहा कि, प्रदेश में साहू समाज ने सबसे पहले सामूहिक आदर्श विवाह की शुरुआत की थी, उसके बाद सरकार ने अपनाते हुए कन्या विवाह योजना शुरू की। अन्य समाज ने भी इस परंपरा को अपनाया।कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री श्री साव ने सामाजिक छात्रावास निर्माण के लिए 25 लाख रुपए देने की घोषणा की।

इस अवसर में सांसद श्री भोजराज नाग जी, विधायक श्री संदीप साहू जी, साहू प्रदेश अध्यक्ष श्री टहल सिंह साहू जी, श्री प्रीतम साहू जी, श्री वीरेंद्र साहू जी, श्री तोरण साहू जी, प्रतिभा चौधरी, श्री तोमन साहू जी, श्री टेकराम साहू जी, श्री रामस्वरूप साहू जी, श्री चेमन देशमुख जी, श्री प्रीतम साहू जी, श्रीचंद्रेश हिरवानी जी, श्री हलधर साहू जी, श्री पवन साहू जी, श्री रामस्वरूप साहू जी, श्री रमेश सोनवानी जी, श्री किशोरी लाल साहू जी एवं समाज के गणमान्य जन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed