पहलगाम हमले के बाद भारत का बड़ा एक्शन , पाकिस्तानी कलाकारों पर फिर लगा बैन

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया। इस हमले में 28 लोगों की जान चली गई और शुरुआती जांच में यह सामने आया कि इसमें पाकिस्तान से आए आतंकवादी भी शामिल थे। हमले के तुरंत बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए कड़े फैसले लेने शुरू कर दिए हैं।
इस हमले की गूंज अब फिल्म इंडस्ट्री तक भी पहुंच चुकी है। भारत की फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी संस्था FWICE (Federation of Western India Cine Employees) ने पाकिस्तानी कलाकारों पर फिर से बैन लगाने का आधिकारिक ऐलान कर दिया है। FWICE के चीफ एडवाइजर अशोक पंडित ने बताया कि भारत के कलाकार अब पाकिस्तानी एक्टर्स, सिंगर्स या टेक्नीशियंस के साथ किसी भी तरह का काम नहीं करेंगे।
इस फैसले का सीधा असर अभिनेता फवाद खान की फिल्म ‘अबीर गुलाल’ पर पड़ा है। यह फिल्म 9 मई को रिलीज होने वाली थी, जिसमें वाणी कपूर उनके साथ लीड रोल में हैं। हालांकि FWICE ने साफ कर दिया है कि बैन का असर पहले से बनी फिल्मों पर भी लागू होगा, जिससे फवाद खान की बॉलीवुड वापसी मुश्किल में पड़ गई है।
इस बीच पाकिस्तानी कलाकारों की ओर से इंसानियत की अपील की जा रही है। एक्ट्रेस हानिया आमिर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा कि हादसा कहीं भी हो, वह हम सबके लिए एक जैसा ही होता है। उनका कहना है कि दर्द की कोई भाषा नहीं होती और हमें हमेशा इंसानियत को प्राथमिकता देनी चाहिए।
फवाद खान ने भी हमले की निंदा करते हुए दुख जताया और लिखा कि पहलगाम में हुए घिनौने अटैक की खबर सुनकर वे बहुत दुखी हैं। उन्होंने पीड़ित परिवारों के लिए संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि वे इस मुश्किल समय में उनके साथ हैं और दुआ करते हैं कि उन्हें ताकत मिले।
अब सवाल यह उठता है कि क्या यह बैन लंबे समय तक जारी रहेगा या हालात सुधरने पर कोई बदलाव किया जाएगा। फिलहाल देश की फिल्म इंडस्ट्री सरकार के फैसले के साथ एकजुट नजर आ रही है।