महापौर के निर्देश पर भाठागांव और गुढ़ियारी में खुले चेंबर ढंके, बैरिकेटिंग कराई गई।

रायपुर – नगर पालिक निगम रायपुर में खुले हुए चेम्बर से सम्बंधित जनशिकायत को तत्काल संज्ञान में लेकर महापौर श्रीमती मीनल चौबे और आयुक्त श्री विश्वदीप के निर्देशानुसार नगर निगम जोन 6 जोन कमिश्नर श्री हितेन्द्र यादव और कार्यपालन अभियंता अमृत मिशन श्री अंशुल शर्मा सीनियर ने जोन की टीम जोन 6 क्षेत्र के अंतर्गत भाठागांव में रिंग रोड के किनारे सर्विस लेन के किनारे मार्ग में खुले हुए चेम्बर के स्थल पर पहुंची और तत्काल अभियानपूर्वक मार्ग के खुले हुए चेम्बर में ढक्कन लगाकर उसे जनहित में जनजीवन सुरक्षा को दृष्टि से सुरक्षित किया. वहीं गुढ़ियारी भारत माता चौक के समीप खुले चेम्बर को तत्काल चारों ओर बैरिकेटिंग करते हुए और लाल झंडी सूचना संकेतक लगाकर जनहित में जन जीवन सुरक्षा की दृष्टि से त्वरित कार्यवाही स्थल पर करते हुए प्राप्त जनशिकायत का जोन के स्तर पर त्वरित निदान किया.