शैल महेन्द्र साहू को मिली बड़ी ज़िम्मेदारी, महिला एवं बाल विकास विभाग की बनी सभापति

तरपोंगी – ज़िला पंचायत सदस्य शैल महेन्द्र साहू को महिला एवं बाल विकास विभाग का सभापति नियुक्त किए जाने के बाद क्षेत्र में हर्ष और उत्साह का वातावरण है। उनकी इस उपलब्धि पर क्षेत्रवासियों और कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को बधाइयां दीं और मिठाइयाँ बांटीं।
इस अवसर पर पवनकुमार साहू, गौतम साहू, महेन्द्र जेठी, जनपद सदस्य चांदनी शत्रुघ्न यदु, देवेंद्र वर्मा, सुखदेव साहू, तखत साहू, संपत साहू, रोमलाल साहू, राजू साहू, ज्योतिष कुमार (सरपंच प्रतिनिधि), चंद्रप्रकाश चौबे, लोकेश कश्यप, दिलीप साहू, नेतराम साहू, पोषण मढ़रिया, पोषण वर्मा, डॉ. शोभित वर्मा, हिमांशु निषाद, सावन नायक, कन्हैया साहू, सुधीर नायक, पंकज साहू, इंद्रकुमार साहू, मनहरण लाल साहू, विश्राम साहू, शरद कुमार राजपूत, तिलेश निर्मलकर, मोरज़ वर्मा, पप्पू यदु, डॉ. जनकलाल साहू, जगदीश साहू, राजेश सोनवानी, मुकेश साहू, आनंद वर्मा, कपिल वर्मा, माखन साहू और धर्मेंद्र दास समेत अनेक लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं।
लोगों का मानना है कि शैल महेन्द्र साहू के नेतृत्व में महिला और बाल विकास के क्षेत्र में नई ऊर्जा और योजनाएं आएंगी, जिससे क्षेत्र को लाभ मिलेगा।