तखतपुर में तालाब में डूबने से दो बहनों की मौत, मुरुम खनन से बना था गहरा गड्ढा

तखतपुर क्षेत्र की ग्राम पंचायत गिरधौना में चंडीपारा तालाब में डूबने से दो सगी बहनों की दर्दनाक मौत हो गई। चांदनी (13) और पार्वती (11) अपनी दादी के साथ तालाब नहाने गई थीं। दादी के लौटने के बाद दोनों बहनें नहाते समय अवैध मुरुम खुदाई से बने गहरे गड्ढे में चली गईं और डूब गईं।
दादी के वापस पहुंचने पर लड़कियां न दिखने पर खोजबीन शुरू हुई, जिसमें गांववालों की मदद से दोनों के शव तालाब से निकाले गए। सकरी पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंपा और जांच शुरू की।
जगदलपुर: मेंदरीघूमर की खाई में गिरने से दो की मौत की आशंका, रेस्क्यू जारी
चित्रकोट जलप्रपात के पास स्थित मेंदरीघूमर पर्यटन स्थल की करीब 100 फीट गहरी खाई में गिरकर दो लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है। खाई में गिरने के बाद से कोई हलचल नहीं देखी गई है।
पुलिस और रेस्क्यू टीम घटनास्थल पर पहुंचकर राहत कार्य में जुटी है। पहाड़ी और जंगल वाला इलाका होने के कारण बचाव कार्य में कठिनाई आ रही है।