“कश्मीर में फंसे छत्तीसगढ़ के 65 सैलानी, पहलगाम हमले से बाल-बाल बचे”

छत्तीसगढ़ के रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर से 65 पर्यटक कश्मीर घूमने गए थे। पहलगाम में आतंकी हमले के कुछ घंटे पहले वे श्रीनगर से रवाना हुए थे, लेकिन रास्ते में आर्मी ने रोक लिया। इस कारण वे हमले की चपेट में आने से बच गए। पर्यटक फिलहाल श्रीनगर के एक होटल में सुरक्षित हैं। हमले के बाद श्रीनगर समेत पूरे कश्मीर में हाई अलर्ट है। ट्रैवल एजेंसी संचालक ममता शर्मा ने बताया कि हमले के बाद होटल, रास्ते सब बंद हो गए थे।
रामबन रोड पर लैंडस्लाइड और सुरक्षा कारणों से पर्यटकों की वापसी अभी संभव नहीं है। सीएम विष्णुदेव साय और गृह मंत्री विजय शर्मा लगातार संपर्क में हैं।
सभी लोग 18 अप्रैल को ट्रिप पर निकले थे, और अब जल्द सुरक्षित वापसी की राह देख रहे हैं।