आयुक्त विश्वदीप ने गजराजबांधा तालाब पार में विगत वर्ष लगाए सभी पौधों की पानी, खाद देकर सुरक्षा करने, तालाब से गन्दगी, कचरा दूर करने, अवैध कब्जोँ को से तालाब क्षेत्र से तत्काल हटाने दिए निर्देश

रायपुर – आज नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त श्री विश्वदीप ने नगर निगम जोन 10 क्षेत्र के अंतर्गत बोरियाखुर्द में गजराजबाँधा तालाब का प्रत्यक्ष निरीक्षण वार्ड पार्षद श्रीमती सुषमा तिलक साहू, श्री विनय प्रताप सिंह ध्रुव, जोन 10 जोन कमिश्नर श्री विवेकानंद दुबे, गजराजबाँधा तालाब समिति के पदाधिकारियों, जोन अधिकारियों और कर्मचारियों की उपस्थिति में किया. आयुक्त श्री विश्वदीप ने जोन कमिश्नर को निरीक्षण के दौरान तालाब पार में विगत वर्ष लगाए गए सभी पौधोँ को आवश्यकतानुसार पानी, खाद आदि देकर सुरक्षा और देखभाल का कार्य प्राथमिकता से समाजहित में पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से करवाना सुनिश्चित करने निर्देशित किया. उल्लेखनीय है कि विगत वर्ष गजराजबाँधा तालाब के पार में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग श्री अरुण साव, रायपुर ग्रामीण विधायक श्री मोतीलाल साहू, रायपुर जिला कलेक्टर डॉक्टर गौरव कुमार सिंह, तत्कालीन निगम आयुक्त जिला धमतरी कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा, विशिष्टजनों, गणमान्यजनों, आमजनों ने छायादार पौधोँ का रोपण किया था. आयुक्त श्री विश्वदीप ने जोन कमिश्नर श्री विवेकानंद दुबे को तालाब पार में सुरक्षित तौर पर जनसहभागिता के माध्यम से अतिरिक्त छायादार पौधोँ का रोपण समाजहित में पर्यावरण संरक्षण को दृष्टिगत रखकर करवाने के निर्देश दिए हैँ. आयुक्त ने तालाब की गन्दगी और कचरा हटाकर सफाई करवाने अभियान चलाने के निर्देश दिए हैँ. आयुक्त के निर्देश पर नगर निगम जोन 10 ने तत्काल जेसीबी मांगवाकर गजराजबाँधा तालाब की सफाई का अभियान प्रारम्भ कर दिया है. आयुक्त ने तालाब क्षेत्र में किये जा रहे अवैध कब्जोँ और अतिक्रमणों को तत्काल अभियान चलाकर हटाने के निर्देश जोन कमिश्नर को दिए हैँ.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *