रायपुर पहुंचे कैलाश विजयवर्गीय, कांग्रेस और राहुल गांधी पर किया तीखा हमला

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय मंगलवार को छत्तीसगढ़ के दौरे पर रायपुर पहुंचे। एयरपोर्ट पर मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने कांग्रेस की पदयात्रा और राहुल गांधी पर तीखा तंज कसा।

उन्होंने कहा, “कांग्रेस किस गांधी की बात कर रही है? उस गांधी की जो देश के लिए जिए या उस गांधी की जो हिंदी में ‘गांधी’ भी ठीक से नहीं लिख सकते।” राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए विजयवर्गीय ने कहा कि महात्मा गांधी बकरी का दूध पीते थे, गरीबों के लिए जीते थे और सादा जीवन जीते थे, जबकि राहुल गांधी विदेशों में छुट्टियां मनाते हैं और बीफ खाते हैं।

विजयवर्गीय ने आगे कहा, “महात्मा गांधी को तो हम भी सम्मान देते हैं, लेकिन राहुल गांधी का देश के लिए रवैया नकारात्मक है।” उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस जिस संविधान की बात कर रही है, उसी संविधान को सबसे ज्यादा नुकसान कांग्रेस ने ही पहुंचाया है।

उन्होंने पूछा, “क्या राहुल गांधी जिस संविधान की प्रति लेकर घूम रहे हैं, उसमें भगवान राम या हनुमान का चित्र है?” विजयवर्गीय ने कहा कि आपातकाल में कांग्रेस ने देश के लोकतंत्र का गला घोंटा था, और अब विदेश जाकर भारत के खिलाफ बयानबाजी करना दुर्भाग्यपूर्ण है।

वक्फ बोर्ड को लेकर भी उन्होंने कहा कि इसके नाम पर जमीनों की हेराफेरी की जा रही थी, लेकिन अब पूरा देश इसकी सच्चाई जान चुका है और मुस्लिम समुदाय भी अब जागरूक हो चुका है।

मुर्शिदाबाद हिंसा पर बोलते हुए विजयवर्गीय ने ममता बनर्जी पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि ममता को सिर्फ अपनी कुर्सी की चिंता है, हिंदुओं की नहीं। उन्होंने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल की सरकार जानबूझकर एक पक्ष को संरक्षण दे रही है।

कैलाश विजयवर्गीय बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती पर हो रहे दस दिवसीय कार्यक्रम के तहत राजनांदगांव में होने वाले आयोजन में हिस्सा लेने के लिए रायपुर पहुंचे थे। एयरपोर्ट पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *