महापौर के निर्देश पर शहर में चेम्बरों को बन्द करने, कवर करने का अभियान सभी जोनों में तेजी से जारी, जोन 1 ने 4 वार्डों में 17 खुले चेम्बरों, गड्ढाँ पर लगाए कवर अथवा उन्हें किया बन्द

रायपुर – नगर पालिक निगम रायपुर की महापौर श्रीमती मीनल चौबे के निर्देश पर नगर निगम रायपुर के सभी जोनों द्वारा गुलमोहर पार्क पीएमवाय कॉलोनी में विगत दिनों हुई आकस्मिक दुर्घटना के पश्चात जनहित में जनजीवन सुरक्षा को दृष्टिगत रखकर खुले चेम्बरों, गड्ढाँ को बन्द करने अथवा कवर करने का कार्य विभिन्न वार्डों में तेज गति से प्रगति पर है. इस हेतु नगर पालिक निगम आयुक्त श्री विश्वदीप ने सभी जोन कमिश्नरों को आदेश दिए हैँ. नगर पालिक निगम जोन क्रमांक 1 की टीम द्वारा जोन क्षेत्र में बंजारी माता वार्ड नम्बर 5 में पंचमुखी हनुमान मन्दिर के पास खुली नाली को जाली लगाकर कवर किया.प्रगति होम्स में गड्ढे को काक्रीट करवाया. सेंधवारपारा ट्रांसफार्मर के पास गड्ढा फिलिंग किया गया.नेताजी कन्हैयालाल बाजारी वार्ड क्रमांक 15 में गैस गोदाम के पीछे तिवारी के घर के पास दो गड्ढाँ को पाटा गया.महेश कॉलोनी मुख्य मार्ग के पास दो गड्ढाँ को पाटा गया.

गांधी नगर मुर्रा भट्ठी के पास गड्ढा पाटा गया. हमर अस्पताल शारदा मन्दिर के सामने चेम्बर को कवर किया गया. बाल गंगाधर तिलक वार्ड क्रमांक 18 में सियान सदन मार्ग में सीवरेज चेम्बर को कवर लगाया गया.महिला गार्डन के समीप सैप्टिक टैंक में कवर लगाया गया.महिला गार्डन के सामने खुली हुई सीवरेज लाईन में कवर लगाया गया. गुढ़ियारी पुलिस थाना के सामने जनता मकान नम्बर 754 के सामने चेम्बर पर कवर लगाया गया.कैनाल लींकिंग रोड के बाजू में सर्विस रोड में खुले हुए सीवर चेम्बर पर कवर लगाया गया. बैडमिंटन कोर्ट के पास चेम्बर और स्वामी आत्मानंद स्कूल के पास खुले चेम्बर पर कवर लगाया गया.वीर शिवाजी वार्ड क्रमांक 16 में ओवरब्रिज के नीचे गड्ढा पाटा गया. सौभाग्य हॉस्पिटल के पास गड्ढा फिलिंग किया गया और ड्रेन कवर किया गया. इस प्रकार नगर निगम जोन 1 जोन कमिश्नर श्रीमती प्रीति सिंह और कार्यपालन अभियंता श्री डी. के. पैकरा के मार्गनिर्देशन में विभिन्न 4 वार्डों के 17 विभिन्न स्थानों पर खुले चेम्बरों अथवा गड्ढाँ को अभियान चलाकर जनहित में जन जीवन सुरक्षा की दृष्टि से तत्काल कवर किया गया अथवा पाटा गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *