रायपुर में ITBP कैंप में हत्याकांड, कॉन्स्टेबल ने ASI को 18 गोली मारी !

रायपुर के मुड़ीपार स्थित ITBP 38वीं बटालियन के कैंप में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई है। यहां एक कॉन्स्टेबल ने अपने सीनियर ASI देवेंद्र सिंह दहिया को इंसास राइफल से गोली मारकर हत्या कर दी। घटना सुबह 9 बजे की है, जब मॉर्निंग परेड के दौरान ASI देवेंद्र सिंह दहिया ने आरक्षक सरोज कुमार को डांटा था। इस घटना के बाद आरक्षक सरोज कुमार ने ASI देवेंद्र सिंह दहिया पर फायरिंग की, जिसमें उन्हें सिर और सीने पर 18 गोलियां लगीं। घटना की जानकारी मिलने पर खरोरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी आरक्षक सरोज कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है।

आरोपी कॉन्स्टेबल सरोज कुमार (32) बिहार के बक्सर जिले का रहने वाला है, जबकि मृतक ASI देवेंद्र सिंह दहिया (56) हरियाणा के रहने वाले थे। दोनों ITBP की 38वीं बटालियन में ही रहते थे। घटना के बाद ITBP के उच्च अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और आरोपी से पूछताछ की जा रही है।